हमीरपुर :मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के नादौन विधानसभा क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप जारी है. इसको लेकर आज सीएम के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू की आज प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अमले के साथ बैठक होगी. माना जा रहा है कि इस बैठक में पानी के सैंपल की रिपोर्ट में देरी को लेकर एक्शन लिया जा सकता है.
मरीजों की संख्या पहुंची 973: डायरियाबीमारी फैलने के चौथे दिन मंगलवार को 7 और मामले सामने आए. इन नए मामलों के सामने आने के बाद अब आंकड़ा 973 पर पहुंच गया है. सोमवार को यह आंकड़ा 868 था. जानकारी के मुताबिक विधानसभा क्षेत्र की 5 पंचायतों में डायरिया का प्रकोप जारी है. प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की 6 टीमें गांवों को दौरा कर जांच कर रही हैं.
50 गांवों की स्क्रीनिंग:मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया करीब 50 गावों में स्क्रीनिंग रखी गई और 41 गांव में मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि बीमारी के ग्राफ में अब कमी आ रही है. मंगलवार को 105 लोग बीमारी से पीड़ित पाए गए हैं.
पानी की सैंपल रिपोर्ट नहीं आई:डायरिया फैलने का आज पांचवा दिन है, लेकिन अभी तक पानी के सैंपल की रिपोर्ट नहीं आई है. इसकी को लेकर आज की बैठक में एक्शन जिम्मेदारों पर लिया जा सकता है. हालांकि, संबंधित इलाकों में पेयजल योजनाओं का जल दूषित होने की आशंका के चलते जल शक्ति विभाग ने पानी की सप्लाई बंद कर दी है.
सीएम का दौरा 5 फरवरी से: सीएम सुखविंदर सिंह का पहला गृह क्षेत्र का दौरा 5 फरवरी से शुरू होगा. दो दिवसीय दौरे के दौरान माना जा रहा है कि इस संबंध में वह अधिकारियों से चर्चा कर कुछ एक्शन ले सकते हैं. वहीं,इस रोग के फैलने का कारण अभी तक जल जनित रोग माना जा रहा है.
पेयजल योजना में पानी को खड्ड से उठाकर सीधा सप्लाई किया जा रहा था, जिससे लोग बीमार हो गए. पेयजल योजना के जरिए इस तरह से पानी वितरित करने का कार्य पिछले कई महीनों से किया जा रहा है, लेकिन एकाएक लोगों के बीमार होने से अब पानी के दूषित होने की आशंका जताई जा रही है. बता दें कि मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा ने पिछले कल मंगलवार को गांवों का दौरा किया था.