हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्कूल-कॉलेज में मारपीट के बाद जागा हमीरपुर प्रशासन, छात्रों को जागरूक करने के लिए एसपी ने दिए ये निर्देश - पुलिस पब्लिक एसोसिएशन की अहम बैठक

बैठक में डीएसपी हितेश लखनपाल, पीपीए अध्यक्ष रमेश चंद भी मौजूद रहे. बैठक में नशे को खत्म करने के लिए पीपीए ने आगामी दिनों में स्कूल कॉलेज में जाकर छात्रों की काउंसलिंग करने का निर्णय लिया है.

हमीरपुर में हुई पीपीए की अहम बैठक

By

Published : Sep 25, 2019, 1:56 PM IST

हमीरपुर: पुलिस पब्लिक एसोसिएशन की अहम बैठक एसपी हमीरपुर अर्जित सेन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पीपीए की आगामी दिनों के लिए रूपरेखा तैयार की गई और जिला में स्कूलों में छात्रों की मारपीट की घटनाओं को लेकर पीपीए ने अभियान चलाकर बच्चों को जागरूक करने का निर्णय लिया.

बैठक में नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ भी काम करने के लिए खाका तैयार किया गया. एसपी अर्जित सेन ने पीपीए पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रों में प्रवासी मजदूरों पर नजर रखें और प्रवासी मजदूरों के पंजीकरण और आईकार्ड की जांच करें, क्योंकि जिला में पिछले कुछ दिनों में प्रवासी व्यक्ति चोरियों में संलिप्त पाए गए हैं.

साथ ही किराए पर रह रहे मजदूरों की पहचान हो, इसके लिए पीपीए के साथ मिलकर पुलिस अभियान चलाएगी, जिसमें मकान मालिकों को भी बाहरी लोगों को मकान किराए पर देने से पहले पूरी जांच पड़ताल करने के लिए जागरूक किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details