हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: अतिरिक्त मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा, अधिकारियों से ली रिपोर्ट - हिमाचल प्रदेश न्यूज

अतिरिक्त मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने वीरवार को हमीर भवन में जिला प्रशासन, उद्योग विभाग, बिजली बोर्ड और खनन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करके इन विभागों से सबंधित विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की.

Additional Chief Secretary Ram Subhag Singh News, अतिरिक्त मुख्य सचिव राम सुभग सिंह न्यूज
फोटो.

By

Published : Jan 21, 2021, 7:09 PM IST

हमीरपुर:अतिरिक्त मुख्य सचिव (ऊर्जा, बहुउद्देश्यीय परियोजनाएं और उद्योग) राम सुभग सिंह ने वीरवार को हमीर भवन में जिला प्रशासन, उद्योग विभाग, बिजली बोर्ड और खनन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करके इन विभागों से सबंधित विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की.

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की समीक्षा करते हुए राम सुभग सिंह ने बताया कि यह प्रदेश सरकार की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है. अब इस योजना की 60 प्रतिशत अनुदान राशि को पहले ही लाभार्थी के खाते में डालने का प्रावधान किया गया है, ताकि आवेदक युवा अपना उद्यम जल्द आरंभ कर सकें.

फोटो.

अनावश्यक विलंब न करने के निर्देश

राम सुभग सिंह ने बताया कि इस योजना के कार्यान्वयन में जिला हमीरपुर ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन इसमें और भी सुधार करके जिला के अधिक से अधिक युवाओं को लाभान्वित किया जा सकता है. अतिरिक्त मुख्य सचिव ने उद्योग विभाग और बैंक अधिकारियों को इस योजना के मामलों में अनावश्यक विलंब न करने के निर्देश दिए.

उन्होंने जिला के औद्योगिक क्षेत्रों की वास्तविक स्थिति, दुग्ध उत्पादन एवं खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित उद्योगों की संभावनाओं और स्वयं सहायता समूहों को विभिन्न योजनाओं से जोड़ने के संबंध में भी व्यापक चर्चा की. राम सुभग सिंह ने बताया कि अवैध खनन को रोकने के लिए प्रदेश सरकार व्यापक रणनीति तैयार कर रही है और इसकी निगरानी के लिए हाईटैक उपकरणों का भी प्रयोग किया जाएगा.

फोटो.

'अगर वोल्टेज की समस्या है तो वे इस बारे में तुरंत अवगत करवाएं'

बिजली बोर्ड और इसके विभिन्न विंगों की योजनाओं की समीक्षा करते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि जिला में विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नए सब स्टेशनों के निर्माण की प्रक्रिया प्राथमिकता के आधार पर पूरी की जा रही हैं. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिला के किसी भी क्षेत्र में अगर वोल्टेज की समस्या है तो वे इस बारे में तुरंत अवगत करवाएं.

बैठक में अन्य मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई

राम सुभग सिंह ने कहा कि सौर ऊर्जा के उत्पादन एवं उपयोग पर केंद्र और प्रदेश सरकार विशेष जोर दे रही है. इसके लिए हिमऊर्जा के माध्यम से काफी अनुदान दिया जा रहा है. इन अनुदान योजनाओं का आम जनता के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार होना चाहिए, ताकि वे इन योजनाओं का लाभ उठा सकें. बैठक में अन्य मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई.

ये भी पढ़ें-लाहौल स्पीति में आयोजित होगा स्नो फेस्टिवल, युवाओं को स्कीइंग का दिया जा रहा प्रशिक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details