हमीरपुर:अतिरिक्त मुख्य सचिव (ऊर्जा, बहुउद्देश्यीय परियोजनाएं और उद्योग) राम सुभग सिंह ने वीरवार को हमीर भवन में जिला प्रशासन, उद्योग विभाग, बिजली बोर्ड और खनन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करके इन विभागों से सबंधित विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की.
मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की समीक्षा करते हुए राम सुभग सिंह ने बताया कि यह प्रदेश सरकार की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है. अब इस योजना की 60 प्रतिशत अनुदान राशि को पहले ही लाभार्थी के खाते में डालने का प्रावधान किया गया है, ताकि आवेदक युवा अपना उद्यम जल्द आरंभ कर सकें.
अनावश्यक विलंब न करने के निर्देश
राम सुभग सिंह ने बताया कि इस योजना के कार्यान्वयन में जिला हमीरपुर ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन इसमें और भी सुधार करके जिला के अधिक से अधिक युवाओं को लाभान्वित किया जा सकता है. अतिरिक्त मुख्य सचिव ने उद्योग विभाग और बैंक अधिकारियों को इस योजना के मामलों में अनावश्यक विलंब न करने के निर्देश दिए.
उन्होंने जिला के औद्योगिक क्षेत्रों की वास्तविक स्थिति, दुग्ध उत्पादन एवं खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित उद्योगों की संभावनाओं और स्वयं सहायता समूहों को विभिन्न योजनाओं से जोड़ने के संबंध में भी व्यापक चर्चा की. राम सुभग सिंह ने बताया कि अवैध खनन को रोकने के लिए प्रदेश सरकार व्यापक रणनीति तैयार कर रही है और इसकी निगरानी के लिए हाईटैक उपकरणों का भी प्रयोग किया जाएगा.