हमीरपुरःएजुकेशन हब कहे जाने वाले जिला हमीरपुर में बुधवार से स्कूल खुल गए हैं. अभी स्कूलों में केवल स्कूल के शिक्षक आ रहे हैं. विद्यार्थियों के लिए स्कूल पहली फरवरी से लगेंगे. राजकीय वरिष्ठ बाल विद्यालय हमीरपुर में बुधवार को विद्यालय की प्रधानाचार्य नीना ठाकुर की अगुवाई में बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में शिक्षा विभाग व प्रदेश सरकार के एक फरवरी से स्कूली विद्यार्थियों की नियमित पढ़ाई को सुचारू रूप देने के बारे में अन्य अध्यापकों के साथ विस्तार से चर्चा की गयी.
विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर विशेष प्रबंध
इस सन्दर्भ में बाल विद्यालय प्रधानाचार्य नीना ठाकुर ने बताया कि शिक्षा विभाग की अधिसूचना के अनुसार एक फरवरी से स्कूल में आने वाले विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर विशेष प्रबंध किए गए हैं. स्कूल के तीनों मुख्य प्रवेश द्वार पर बच्चों के प्रवेश को लेकर शिक्षकों की सेवाओं का सहारा लिया जायेगा.बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर स्कूल के अध्यापकों की विशेष नजर रहेगी. जिससे विद्यार्थी कोविड-19 के नियमों का पालन कर सकें. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए बार बार हैंड सेनिटाइजर, शारिरिक दूरी और मास्क का होना अनिवार्य होगा. बच्चों के कक्षा के कमरों में भी शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जाएगा.
अभिवावकों और विद्यालय प्रशासन का समन्वय जरूरी