हमीरपुरःहिमाचल प्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ ने चिकित्सकों के होम आइसोलेशन पीरियड को खत्म करने की अधिसूचना पर संज्ञान लिया है. हिमाचल प्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ के प्रदेश महासचिव डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने बताया कि सरकार को इस महामारी के समय में इस तरह के फरमान जो कि दूसरे प्रदेशों में या दूसरी बड़े शहरों में जारी हो रहे हैं उनका अनुसरण करने से बचना चाहिए.
प्रदेश महासचिव डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने बताया कि यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है और हमारे कोरोना वॉरियर्स के लिए दुखदाई है कि सरकार 10 दिन लगातार कोविड वार्ड में ड्यूटी देने के बाद 7 दिन के आइसोलेशन के पीरियड को खत्म कर रही है, जोकि इस समय बहुत ही गलत निर्णय है.