हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मेडिकल स्टाफ के होम आइसोलेशन पीरियड को खत्म करने के निर्णय का चिकित्सा अधिकारी संघ ने जताया विरोध - Hamirpur latest news

हिमाचल प्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ ने चिकित्सकों के होम आइसोलेशन पीरियड को खत्म करने की अधिसूचना पर संज्ञान लिया है. प्रदेश महासचिव डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने बताया कि यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है और हमारे कोरोना वॉरियर्स के लिए दुखदाई है कि सरकार 10 दिन लगातार कोविड वार्ड में ड्यूटी देने के बाद 7 दिन के आइसोलेशन के पीरियड को खत्म कर रही है, जोकि इस समय बहुत ही गलत निर्णय है.

hmr
फोटो

By

Published : May 13, 2021, 3:35 PM IST

हमीरपुरःहिमाचल प्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ ने चिकित्सकों के होम आइसोलेशन पीरियड को खत्म करने की अधिसूचना पर संज्ञान लिया है. हिमाचल प्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ के प्रदेश महासचिव डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने बताया कि सरकार को इस महामारी के समय में इस तरह के फरमान जो कि दूसरे प्रदेशों में या दूसरी बड़े शहरों में जारी हो रहे हैं उनका अनुसरण करने से बचना चाहिए.

प्रदेश महासचिव डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने बताया कि यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है और हमारे कोरोना वॉरियर्स के लिए दुखदाई है कि सरकार 10 दिन लगातार कोविड वार्ड में ड्यूटी देने के बाद 7 दिन के आइसोलेशन के पीरियड को खत्म कर रही है, जोकि इस समय बहुत ही गलत निर्णय है.

वीडियो.

एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि चिकित्सक, स्टाफ नर्सेज अन्य पैरामेडिकल स्टाफ 10 दिन एक बहुत ही बड़े वायरल लोड के वातावरण के अंदर काम कर रहे हैं और इसलिए उसके बाद उनको आइसोलेशन पीरियड वैसे ही जारी रहना चाहिए जैसे पहले था.

पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार की तरफ से तर्क दिया जा रहा है कि मेडिकल स्टाफ को दोनों वैक्सीन की डोज लग चुकी है. सरकार का ये तर्क असंवेदनशील और मानवीय मूल्यों के हितों के खिलाफ.

ये भी पढ़ें-बेकाबू हुआ कोरोना: 12 दिनों में सोलन में 4816 नए मामले आए सामने, 77 संक्रमितों की हुई मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details