हमीरपुर: मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में मरीजों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. मेडिकल कॉलेज के निशुल्क दवाई काउंटर पर फर्स्ट ऐड की ट्रेनिंग के लिए आए प्रशिक्षु लोगों को दवाइयां दे रहे हैं. फार्मासिस्टों की ड्यूटी इधर-उधर लगाने के चलते काउंटर पर ऐसे प्रशिक्षुओं को बैठाया जा रहा है जिन्हें दवाइयों का कुछ खासा ज्ञान नहीं है.
ऐसे में मरीजों की सेहत के साथ खिलवाड़ हो रहा है, प्रशिक्षुओं द्वारा मरीजों को गलत दवाइयां भी दी जा सकती हैं. लोगों ने निशुल्क दवाई काउंटर पर चल रही अव्यवस्थाओं के लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन के प्रति रोष प्रकट किया है.
लोगों ने अस्पताल प्रबंधन से काउंटर पर सेवाएं सुचारु एवं संबंधित कर्मचारी ही तैनात करने की मांग उठाई है. जानकारी के अनुसार अस्पताल के निशुल्क दवाई काउंटर पर फर्स्ट ऐड की ट्रेनिंग पर आए प्रशिक्षुओं को दवाई वितरित करने एवं रिकार्ड मेंटेंन करने के लिए बैठा दिया गया.