हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण का रास्ता साफ, 2 साल पहले हुआ था शिलान्यास - मेडिकल कॉलेज हमीरपुर

मेडिकल कॉलेज नाहन के भवन का निर्माण कर रही कंपनी ही अब हमीरपुर के जोल सप्पड़ में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के भवन का निर्माण करेगी. इससे पहले किसी अन्य कंपनी को यह टेंडर अलॉट किया गया था, लेकिन इस कंपनी ने अपने हाथ पीछे खींच लिए जिस कारण अब मेडिकल कॉलेज नाहन का निर्माण कर रही कंपनी को ही यह जिम्मा सौंपा गया है.

Medical College Hamirpur news
मेडिकल कॉलेज हमीरपुर

By

Published : Jan 11, 2020, 6:15 PM IST

हमीरपुर: मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के नए भवन के निर्माण का रास्ता 2 वर्ष बाद अब साफ हो गया है. भाजपा सरकार के सत्ता में आते ही इस मेडिकल कॉलेज के नए भवन की आधारशिला मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रखी थी. मेडिकल कॉलेज नाहन के भवन का निर्माण कर रही कंपनी ही अब हमीरपुर के जोल सप्पड़ में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के भवन का निर्माण करेगी.

हालांकि इससे पहले किसी अन्य कंपनी को यह टेंडर अलॉट किया गया था, लेकिन इस कंपनी ने अपने हाथ पीछे खींच लिए जिस कारण अब मेडिकल कॉलेज नाहन का निर्माण कर रही कंपनी को ही यह जिम्मा सौंपा गया है. स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर का कहना है कि कुछ दिन पहले प्लानिंग कमेटी की मीटिंग हुई थी, इस बैठक में उन्होंने इस मुद्दे को उठाया था. 2 वर्ष पूर्व सीएम जयराम ने मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के भवन का शिलान्यास किया था.

वीडियो.

पूर्व में जिस कंपनी को इस भवन के निर्माण का टेंडर अलॉट किया गया था वह सफल नहीं हो सका है, जिस वजह से मेडिकल कॉलेज नाहन का निर्माण कर रही कंपनी ही अब इस भवन का निर्माण करेगी. विधायक नरेंद्र ठाकुर का कहना है कि मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में डॉक्टरों की तैनाती लगातार हो रही है और मूलभूत सुविधाओं की यहां पर कमी है. मेडिकल कॉलेज में ओपीडी भी लगातार बढ़ रही है और डॉक्टरों को बैठने तक के लिए जगह नहीं मिल पा रही है.

बता दें कि नई कंपनी को टेंडर अलॉट होने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही लंबित पड़े इस प्रोजेक्ट का कार्य शुरू हो सकेगा. बता दें मेडिकल कॉलेज हमीरपुर का निर्माण शुरू न होने पर कांग्रेसी नेता भी लगातार सवाल उठाते आए हैं. जबकि भाजपा सरकार अभी तक इस मामले में बैकफुट पर ही हैं.

ये भी पढ़ें:5.13 ग्राम चिट्टे सहित एक युवक गिरफ्तार, पंजाब का है आरोपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details