बड़सर:कर्फ्यू का मजदूर व गरीब लोगों पर काफी बुरा असर पड़ा है. काम धंधे की तलाश में बाहरी राज्यों से आये मजदूर अब बिना काम के कई दिनों से खाली बैठे हैं. कई मजदूर परिवारों की अब भूखे मरने तक की नौबत आ चुकी है.
बिझड़ी क्षेत्र में बिहार व यूपी के रहने वाले मजदूरों से बात करने पर पता चला कि वे अचानक आई इस मुसीबत से बुरी तरह से घिर चुके हैं. कई दिनों से काम नहीं होने के कारण पैसे खत्म हो चुके हैं और अब कोई दुकानदार भी उधार देने को तैयार नहीं है.
हालांकि कुछ स्थानीय लोगों द्वारा इनकी मदद करने का प्रयास किया जा रहा है. इस प्रयास में मीडिया से जुड़े कुछ लोग भी भूखे लोगों की सहायता के लिए आगे आये हैं. हालांकि नाम छापने व पहचान न बताने की शर्त पर उनके द्वारा बताया गया कि भूखे प्रवासी लोग मदद के लिए लोगों व प्रशासन से आस लगाए बैठे हैं.
प्रशासन भी अपनी तरफ से हरसम्भव मदद कर रहा है, लेकिन संकट बड़ा है इसलिए आम लोगों को भी अपने स्तर पर मदद के लिए आगे आना होगा. उन्होंने बताया कि बिझड़ी क्षेत्र में कुछ परिवारों को राशन बांटा गया है और आगे के लिए और लोगों को जोड़कर इस प्रयास को बड़ा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-कोराना वायरस: कांगड़ा में 8 सैंपल की रिपोर्ट आई नेगेटिव