हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी नौकरी का झांसा देकर 50 लाख ठगने वाली महिला गिरफ्तार, 28 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर आरोपी - सरकारी नौकरी का झांसा

सरकारी नौकरी का झांसा देकर एक दर्जन से अधिक लोगों से 51 लाख रुपये ठगने वाली मास्टरमाइंड महिला को भोरंज पुलिस ने शिमला से दबोचा है. पुलिस को इस ठगी में अन्य लोगों के शामिल होने की भी आशंका है. मामले को लेकर पुलिस मास्टरमाइंड महिला से पूछताछ कर रही है.

Mastermind woman
सरकारी नौकरी का झांसा देकर 50 लाख ठगने वाली मास्टरमाइंड महिला गिरफ्तार

By

Published : Jan 27, 2020, 9:16 PM IST

हमीरपुर:सरकारी नौकरी का झांसा देकर एक दर्जन से अधिक लोगों से 51 लाख रुपये ठगने वाली मास्टरमाइंड महिला को भोरंज पुलिस ने शिमला से दबोचा है. पुलिस को इस ठगी में अन्य लोगों के शामिल होने की भी आशंका है. मामले को लेकर पुलिस मास्टरमाइंड महिला से पूछताछ कर रही है.

पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि महिला को गिरफ्तार कर अगामी छानबीन की जा रही है. इस अपराध में अन्य लोगों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. उन्होंने कहा कि पूछताछ करने के बाद और जानकारी मिलेगी. आरोपी को 28 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर रखा जाएगा. इसके बाद एक बार फिर से अदालत में पेश किया जाएगा.

वीडियो.

जानकारी के अनुसार 8 अगस्त 2019 को पुलिस थाना भोरंज में रविंद्र कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि सपना रानी ने नेहा मिगलानी, सिमरो देवी, मेहर चंद, बेलीया राम, राजकुमार, सोमा देवी, तारा चंद, अनिल कुमार, नीलम कुमारी, बेली राम सहित कई लोगों को सरकारी नौकरी देने का झांसा देकर लगभग 51 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है.

यहां तक की कुछ लोगों को जाली नियुक्ति पत्र भी दिए हैं. इस पर पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है. सूचना मिलने के बाद से आरोपी महिला फरार चल रही थी, जिसे 25 जनवरी को पुलिस थाना भोरंज की टीम ने शिमला में दबोचा है.

ये भी पढे़ं:जेल से फरार कैदी गिरफ्तार, झाड़ियों में बिस्किट और पानी के सहारे काटे 10 दिन

ABOUT THE AUTHOR

...view details