हमीरपुरःप्रदेश कांग्रेस कमेटी आगामी दस मार्च को शिमला के अम्बेडकर चौक में विशाल रैली का आयोजन करने जा रही है.यह रैली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर की अध्यक्षता में आयोजित होगी. जिसमें कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला मुख्य अतिथि होंगे.यह जानकारी प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता दीपक शर्मा ने दी.
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता दीपक शर्मा ने बताया
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता दीपक शर्मा ने बताया कि इस रैली में प्रदेश के सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के पदाधिकारी, जिला कांग्रेस कमेटियों के पदाधिकारियों के अतिरिक्त अग्रणी संगठनों के पदाधिकारी शामिल होंगे.उन्होंने बताया कि सभी पदाधिकारियों को अनिवार्य रूप में इस आयोजन में पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि इस रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी जोश देखने को मिल रहा है. कांग्रेस कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ मिशन डिलीट के लिए सक्रिय हो चुका हैं. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण प्रदेश की जनता आक्रोशित है और सरकार के खिलाफ लामबंद हो चुकी है.
पटरी से उतर चुकी है प्रदेश सरकार