हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोविड19: हमीरपुर में नगर परिषद के कर्मचारियों को वितरित किए गए मास्क और सूट व सेनिटाइजर - himachal current news

हमीरपुर शहर के लगभग हर वार्ड में सेनिटाइजेशन का कार्य नगर परिषद के यह कर्मचारी कर रहे हैं. जिसके चलते इनकी सुरक्षा के लिए अब सेफ्टी सूट उपलब्ध करवाए गए हैं. नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी किशोरी लाल ठाकुर ने कहा कि नगर परिषद के सभी वार्ड में सेनिटाइजेशन का कार्य सफाई कर्मी कर रहे हैं. इन कर्मचारियों के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए सूट उपलब्ध करवाया गया है. इसके अलावा सेनिटाइजर और मास्क भी वितरित किए गए हैं.

hamirpur latest news, हमीरपुर लेटेस्ट न्यूज
हमीरपुर में नगर परिषद के कर्मचारियों को वितरित किए गए मास्क और सूट व सेनिटाइजर

By

Published : Apr 9, 2020, 4:41 PM IST

हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर ने अपने कर्मचारियों को सेफ्टी सूट और कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सामग्री उपलब्ध करवाई है. शहर के लगभग हर वार्ड में सेनिटाइजेशन का कार्य नगर परिषद के यह कर्मचारी कर रहे हैं. जिसके चलते इनकी सुरक्षा के लिए अब सेफ्टी सूट उपलब्ध करवाए गए हैं.

शहर के लगभग हर वार्ड में सेनिटाइजेशन का कार्य नगर परिषद के यह कर्मचारी कर रहे हैं. जिसके चलते इनकी सुरक्षा के लिए अब सेफ्टी सूट उपलब्ध करवाए गए हैं. नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी किशोरी लाल ठाकुर ने कहा कि नगर परिषद के सभी वार्ड में सेनिटाइजेशन का कार्य सफाई कर्मी कर रहे हैं. इन कर्मचारियों के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए सूट उपलब्ध करवाया गया है. इसके अलावा सेनिटाइजर और मास्क भी वितरित किए गए हैं.

वीडियो.

बता दें कि नगर परिषद के एरिया में स्वयं सहायता समूह मास्क तैयार कर नगर परिषद को उपलब्ध करवाए हैं. स्वयं सहायता समूह निशुल्क ही मास्क उपलब्ध करवा रहे हैं. जिसके चलते कर्मचारियों के साथ ही जरूरतमंद लोगों को भी यह मास्क वितरित किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-क्रिकेटर ऋषि धवन ने उड़ाई कर्फ्यू नियमों की धज्जियां, कटा चालान

ABOUT THE AUTHOR

...view details