हमीरपुर: कोरोना महामारी का कहर इस वक्त देश एवं प्रदेश के साथ-साथ हर जिला में व्यापक स्तर पर फैला हुआ है. कई समाज सेवी लोग एवं संस्थाएं लोगों को मास्क और सैनिटाइजर बांट रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को एपीएमसी के चेयरमैन अजय शर्मा ने एपीएमसी के कर्मचारियों को मास्क और सैनिटाइजर भेंट किए और जिला भर की सब्जी मंडियों को सेनिटाइज भी किया.
एपीएमसी के चेयरमैन अजय शर्मा ने बताया कि इस समय पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. हिमाचल प्रदेश भी इस महामारी से अछूता नहीं है. हमीरपुर में भी कोरोना संक्रमण के मामले हर रोज बढ़ते जा रहे हैं. विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठन कोरोना महामारी की इस लड़ाई में अपना अपना योगदान दे रहे हैं. एक साथ मिलकर ही इस महामारी को हराया जा सकता है.
लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील