हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बड़सर: ग्राम पंचायत जजरी में पंखे से लटकर विवाहिता ने दी जान, जांच में जुटी पुलिस - Police department in Deothsidh, Himachal Pradesh

हमीरपुर के उपमंडल बड़सर की ग्राम पंचायत जजरी के जजरी गांव में एक महिला जिसका नाम पुष्पा देवी था ने पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली. महिला के पति करतार सिंह का कहना है वो कही बाहर गये हुए थे, जब वहां से लौटे तो वह पत्नी पुष्पा देवी के कमरे में गये तो देखा शव पंखे से लटक रहा है. उन्होंने इस घटना की सूचना तुरंत परिवार के बाकि सदस्यों को दी उन्होंने इस संबंध में पुलिस चौकी दियोट सिद्ध को सूचित किया.

married
married

By

Published : Jan 27, 2021, 10:18 PM IST

बड़सर/हमीरपुर: उपमंडल बड़सर के अंतर्गत ग्राम पंचायत जजरी के गांव जजरी में एक विवाहित महिला ने पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली. महिला के पति ने घटना की सूचना पुलिस चौकी दियोट सिद्ध को दी. पुलिस टीम नें घटनास्थल पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर भेज दिया है.

मामला दियोट सिद्ध पुलिस चौकी में दर्ज

हमीरपुर के उपमंडल बडसर की ग्राम पंचायत जजरी के जजरी गांव में विवाहित महिला जिसका नाम पुष्पा देवी था ने पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली. महिला के पति करतार सिंह का कहना है वो कही बाहर गये हुए थे जब वहा से लौटे तो वह पत्नी पुष्पा देवी के कमरे में गये तो देखा शव पंखे से लटक रहा है. उन्होंने इस घटना की सूचना तुरंत परिवार के बाकि सदस्यों को दी उन्होंने इस संबंध में पुलिस चौकी दियोट सिद्ध को सूचित किया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर महिला का शव पंखे से उतार कर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

आत्महत्या के कारणों का पता नहीं

पुलिस चौकी दियोटसिद्ध के एएसआई बोधराज ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि महिला के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस ने पति करतार सिंह समेत सभी का बयान दर्ज कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई अमल में लाएगी.

ये भी पढ़ें :शिमला: खाई में गिरी कार, 2 लोगों की मौत, तीन घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details