हमीरपुर: कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए रविवार के दिन जिला के सभी व्यापारी अपना कारोबार बंद रहेंगे. इस कड़ी में हमीरपुर जिला में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार को लगभग हर छोटा बड़ा बाजार बंद रहेगा ताकि महामारी से बचाव हो सके
व्यापारी सुनील चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेशों पर बाजार को बंद रखा जाएगा. उन्होंने इस संकट में सभी लोगों से अपील की है कि वह अब महामारी की चैन को तोड़ने में अपना सहयोग दें.