हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में दो दिन बाद खुला बाजार, प्रशासन के निर्णय से दुकानदारों में दिखी नाराजगी

हमीरपुर में मंगलवार को दो दिनों के बाद बाजार खुल गया. स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि सरकार और प्रशासन के निर्णय का विरोध नहीं है, लेकिन यह निर्णय सही ढंग से लागू किए जाने चाहिए थे. दुकानदारों को प्रशासन के निर्णय के कारण नुकसान झेलना पड़ा है.

2 दिन के बाद खुले हमीरपुर जिला के बाजार
2 दिन के बाद खुले हमीरपुर जिला के बाजार

By

Published : Mar 30, 2021, 3:38 PM IST

Updated : Mar 30, 2021, 4:06 PM IST

हमीरपुर: हमीरपुर में मंगलवार को दो दिनों के बाद बाजार खुल गया. जिला प्रशासन के दो दिनों तक बाजार को बंद रखने के निर्णय से व्यापारी नाराज नजर आ रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम ने मंगलवार को हमीरपुर जिला के मुख्य बाजार में दुकानदारों की राय जानी. इस दौरान दुकानदारों का स्पष्ट कहना था कि एकाएक ही बाजारों को बंद करने का निर्णय लिया गया. दुकानदारों ने होली पर्व के लिए हजारों रुपये के रंग बेचने के लिए खरीदे थे, जिसे बेचने का वक्त ही नहीं दिया गया. इस वजह से उनका काफी आर्थिक नुकसान हुआ है.

वीडियो

बाकी जिलों में मेले का आयोजन, हमीरपुर में बाजार बंद क्यों?

स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि सरकार और प्रशासन के निर्णय का विरोध नहीं है, लेकिन यह निर्णय सही ढंग से लागू किए जाने चाहिए थे. दुकानदारों को प्रशासन के निर्णय के कारण नुकसान झेलना पड़ा है. मंडी और बिलासपुर में मेले हुए, लेकिन हमीरपुर में उत्सव पर बाजार बंद कर दिए गए. हालात ऐसे हैं कि फायदा तो दूर की बात, लेकिन नुकसान झेलना पड़ रहा है. सरकार की अफसरशाही पर कोई लगाम नहीं है, जिस वजह से इस तरह के निर्णय लिए जा रहे हैं और लोगों को दिक्कतें पेश आ रही हैं.

बाजार बंद करना सही निर्णय नहीं

दुकानदारों की मानें तो बाजार बंद करना सही निर्णय नहीं है. प्रदेश सरकार और प्रशासन को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अन्य विकल्पों पर ध्यान देना चाहिए. यह जरूरी है कि बीमारी से बचाव हो लेकिन परिवार पालने के लिए कार्य करना भी जरूरी है.

पढ़ें:चश्मे का शौकीन बंदर पहुंचा पिंजरे के अंदर!

पढ़ें:पार्टी से निकाले जाने पर पूर्व बीजेपी कार्यकर्ता का पोस्टर बना चर्चा का विषय, पूछा मेरा क्या कसूर

Last Updated : Mar 30, 2021, 4:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details