हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर नप कार्यालय में कई पद खाली, कर्मचारियों के साथ-साथ लोगों की भी बढ़ी परेशानी

हमीरपुर नगर परिषद के कार्यालय में कई पदों के खाली होने से परेशानी बढ़ गई है. आने वाले समय मे नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को इन पदों को भरना एक चुनौतीपूर्ण कार्य होगा. ईओ के.एल ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषद कार्यालय में कनिष्ठ अभियंता और सेनेटरी इंस्पेक्टर के पद रिक्त चल रहे हैं. जिसके कारण कई समस्याएं उत्पन्न हो रही है.

City council office
नगर परिषद कार्यालय

By

Published : Feb 5, 2021, 4:06 PM IST

हमीरपुरः नगर परिषद हमीरपुर के कार्यालय में पदों के खाली होने के चलते लोगों के साथ-साथ नगर परिषद के कर्मचारियों को भी दिक्कत आ रही है. अन्य कार्य कर रहे कर्मचारियों को साथ में और भी कार्य संभालने पड़ रहे हैं. आने वाले समय मे नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को इन पदों को भरना एक चुनौतीपूर्ण कार्य होगा.

नगर परिषद हमीरपुर के ईओ ने दी जानकारी

नगर परिषद हमीरपुर के ईओ के.एल ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषद कार्यालय में कनिष्ठ अभियंता और सेनेटरी इंस्पेक्टर के पद रिक्त चल रहे हैं. जिसके कारण कई समस्याएं उत्पन्न हो रही है. नगर परिषद में विकास की रफ्तार तभी बढ़ेगी नगर परिषद के पास अपना कनिष्ठ अभियंता होगा.

वीडियो.

शहतलाई के कनिष्ठ अभियंता को हमीरपुर का कार्यभार

जानकारी के अनुसार नगर पंचायत शहतलाई के कनिष्ठ अभियंता को नगर परिषद हमीरपुर का कार्यभार सौंपा गया है. बता दें कि अभी यदि दुकानदारों द्वारा शहर में गंदगी फैलाई जाती है तो उसके ऊपर सेनेटरी इंस्पेक्टर द्वारा कार्रवाई की जाती है. अभी फिलहाल दोनों दायित्व क्लास 4 की श्रेणी के कर्मचारियों को सौंपे गए हैं.

पढ़ें:कायाकल्प योजना में CHC सुंदरनगर को मिला तीसरा स्थान, सम्मान समारोह में शामिल हुए स्थानीय विधायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details