हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुजानपुर: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का थामा दामन, पूर्व सीएम धूमल ने किया स्वागत - पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल

कंगराल गांव के दर्जनों लोगों ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है. बीजेपी में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पर अनदेखी के आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा.

कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी में हुए शामिल
कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी में हुए शामिल

By

Published : Mar 28, 2021, 9:16 PM IST

सुजनापुर: एक बार फिर सुजानपुर में कांग्रेस को झटका लगा है. सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के पंचायत रनड्ड के कंगराल गांव के दर्जनों लोगों ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है. पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने सभी का स्वागत किया.

कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल

बीजेपी में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पर अनदेखी के आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा. कार्यकर्ताओं ने कहा कि कांग्रेस के नेता अपनी राजनीति चमकाने का कार्य करते हैं. यही कारण है कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से रोजाना दर्जनों कार्यकर्ता कांग्रेस छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं.

सुजानपुर भाजपा मंडल में एससी मोर्चा के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह की अगुवाई में तमाम कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए. भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले सभी कार्यकर्ताओं का पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने स्वागत किया और कहा कि उन्हें इस पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:कोरोना के बढ़ते मामलों पर कृषि मंत्री ने अधिकारियों के साथ की बैठक, प्रभावी कदम उठाने के दिए निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details