हमीरपुर:जिला के प्रथम चरण के चुनावों में कांग्रेस और भाजपा के कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा. प्रथम चरण के पंचायत चुनावों में जिला में कांग्रेस और भाजपा के कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा है.
कांग्रेस और भाजपा नेताओं को करना हार का सामना
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर की गृह पंचायत समीरपुर में जहां भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री एवं वर्तमान में हिमफेड के निदेशक राकेश ठाकुर को हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा हमीरपुर जिला की महिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश रानी वर्मा भी पंचायत चुनाव हार गईं हैं. वह ग्राम पंचायत लोढर से प्रधान पद के लिए प्रत्याशी थीं, लेकिन उन्हें यहां पर हार का सामना करना पड़ा है.