हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: पंचायत चुनाव में कई कांग्रेसी और बीजेपी दिग्गजों को करना पड़ा हार का सामना - कांग्रेस और भाजपा

पंचायत चुनाव के पहले चरण में कई दिग्गजों को झटका लगा है. प्रथम चरण के चुनावों में कांग्रेस और भाजपा के कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा. पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर की गृह पंचायत समीरपुर में जहां भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री एवं वर्तमान में हिमफेड के निदेशक राकेश ठाकुर को हार का सामना करना पड़ा है.

हमीरपुर जिला के पंचायत चुनावों में कांग्रेस और भाजपा को करना पड़ा हार का सामना
फोटो

By

Published : Jan 19, 2021, 12:21 PM IST

हमीरपुर:जिला के प्रथम चरण के चुनावों में कांग्रेस और भाजपा के कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा. प्रथम चरण के पंचायत चुनावों में जिला में कांग्रेस और भाजपा के कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा है.

कांग्रेस और भाजपा नेताओं को करना हार का सामना

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर की गृह पंचायत समीरपुर में जहां भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री एवं वर्तमान में हिमफेड के निदेशक राकेश ठाकुर को हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा हमीरपुर जिला की महिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश रानी वर्मा भी पंचायत चुनाव हार गईं हैं. वह ग्राम पंचायत लोढर से प्रधान पद के लिए प्रत्याशी थीं, लेकिन उन्हें यहां पर हार का सामना करना पड़ा है.

केसीसीबी के पूर्व निदेशक को झटका

वहीं कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं केसीसीबी के पूर्व निदेशक अनिल वर्मा को ग्लोर खास पंचायत से हार का सामना करना पड़ा है. इस पंचायत से कांग्रेस के महासचिव होशियार सिंह को भी हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा नादौन भाजपा मंडल हरदयाल सिंह को जसाई पंचायत में हार का सामना करना पड़ा है.

कुल मिलाकर जिला भर में भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेताओं के करीबी पंचायत चुनावों में जीत हासिल नहीं कर पाए हैं. इसमें भाजपा और कांग्रेस पार्टी के वर्तमान और पूर्व पदाधिकारी शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details