हमीरपुर:बड़सर की ग्राम पंचायत कठियाना के प्रधान अमर सिंह के निलंबन को मंडलायुक्त मंडी ने बहाल कर दिया है. हाईकोर्ट के हस्तक्षेप और आदेशों पर मामले को रिव्यू करने के बाद मंडलायुक्त की तरफ से जारी किए गए आदेशों के अनुसार अब पंचायत प्रधान को एक बार फिर से कार्यभार संभालने को कहा गया है.
आपको बता दें कि 25 सितंबर 2019 को उपायुक्त हमीरपुर ने इस पंचायत के प्रधान को 6 महीने के लिए निलंबित किया था और यहां पर विकास कार्यों में कथित भ्रष्टाचार की शिकायतों पर जांच बिठाई थी. पंचायत प्रधान के हक में फैसला आने के बाद प्रधान ने हाईकोर्ट में जिला प्रशासन और संबंधित शिकायतकर्ता के खिलाफ मानसिक प्रताड़ना का केस करने का मन बनाया हैं.
पंचायत प्रधान अमर सिंह का कहना है कि 6 महीने बीत जाने के बावजूद भी भ्रष्टाचार के मामले में पुख्ता सबूत नहीं मिले और ना ही जिला प्रशासन की तरफ से कोई आगामी कार्रवाई की गई. पंचायत प्रधान ने जिला प्रशासन के इस फैसले को मंडलायुक्त मंडी के समक्ष चुनौती दी थी, जहां 15 सितंबर 2020 को पंचायत प्रधान के हक में फैसला सुनाया गया है.