हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में सांड के हमले से मौत के मुंह में पहुंचा व्यक्ति, पेट की आंत बाहर निकली - हमीरपुर में सांड के हमले से व्यक्ति की हालत नाजुक

हमीरपुर से सटे सलासी कस्बे के घिरथेड़ी गांव में सांड ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया. जिसमें व्यक्ति की हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं, स्थानीय लोगों ने बेसहारा पशुओं के हमलों को लेकर चिंता जताई है. पढें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 29, 2023, 8:39 PM IST

हमीरपुर:जिला मुख्यालय हमीरपुर से सटे सलासी कस्बे के घिरथेड़ी गांव में सांड ने एक व्यक्ति पर हमला कर लहूलुहान कर दिया है. वहीं, घायल व्यक्ति को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में उपचार के लिए भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है कि क्षेत्र में इससे पहले भी बेसहारा पशु कई लोगों पर हमला कर चुके हैं. स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने पशुपालन विभाग और प्रशासन को इस विषय पर सूचित किया था लेकिन समस्या के समाधान के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है. यही वजह है कि अब स्थानीय लोगों की जान पर आफत आई है.

जानकारी के मुताबिक सलासी के घिरथेडी में दुकान करने वाले बांकु राम पर आवारा सांड ने उस समय हमला कर दिया जब वह अपनी दुकान के बाहर खड़े थे. इस हमले में लहूलुहान हालत में व्यक्ति सड़क पर गिर गए और स्थानीय लोगों ने सांड को भगाकर उनके जान बचाई. इसी दौरान शासन पंचायत के धिरथेड़ी बार्ड के पंचायत सदस्य विकास कुमार ने बांकु राम को गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया. जहांडॉक्टर गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का इलाज कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि उन्हें कई गंभीर सर्जरी से होकर गुजरना पड़ेगा. हमला इतना भयंकर था कि लहूलुहान व्यक्ति को सांड ने मौत के मुंह तक पहुंचा दिया है. अब वह मेडिकल कॉलेज में मौत और जीवन से जूझ रहे हैं.

पहले भी सामने आ चुकी है इस तरह की घटनाएं:हमीरपुर जिला में इससे पहले भी पशुओं के हमले की घटनाएं सामने आ चुकी है. जिला के लगभग हर उपमंडल में यही हालात है. गायों को गौशाला में पहुंचाया जा रहा है लेकिन जो सांड सड़कों पर घूम रहे हैं. उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं हो पा रही है. वहीं, इस विषय पर एसडीएम हमीरपुर मनीष कुमार सोनी का कहना है कि इस विषय पर जानकारी दी जा रही है. समस्या के समाधान के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए जाएंगे.

प्रशासन और विभाग नहीं कर रहा सुनवाई:घटना के बाद ग्रामीणों में भारी रोष व्यक्त किया है क्योंकि आए दिन आवारा पशुओं के छोटे-मोटे हमले होना तो आम बात थी, लेकिन अब इस ताजा आवारा पशुओं के हमले के बाद लोग खौफ ज्यादा हैं. वार्ड पंच विकास कुमार का कहना है कि व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में पहुंचाया गया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन और विभाग को इस विषय पर सूचित किया गया है लेकिन पशुओं की समस्या से निजात दिलाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है.

ये भी पढ़ें:Accident In Una: ऊना में दुकान के शटर से टकराई बेकाबू बाइक, 23 साल के युवक की दर्दनाक मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details