हमीरपुर: जिला मुख्यालय से सटे छयोडी में एक शिकारी की गोली लगने से एक युवक घायल हो गया है. जानकारी के अनुसार यहां चार युवक शिकार कर रहे थे. जिनमें से एक शिकारी ने जंगली मुर्गे पर गोली चलाई, लेकिन वहां सड़क से गुजर रहे बाइक सवार युवक को गोली का छर्रा जा लगा. गोली के छर्रे पहले तो बाइक की हेडलाइट से टकराया, फिर उसके बाद युवक की छाती पर जा लगा. बाइक पर युवक के साथ उसका 2 साल का बेटा भी. युवक की पहचान रजनीश रांगड़ा निवासी ककड़ियार के रूप हुई है. मामले में गोली चलाने वाले आरोपी शिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सदर थाना हमीरपुर पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.
शिकारी की गोली से बाइक सवार घायल: जानकारी के मुताबिक छयोडी में चार स्थानीय युवक यहां पर शिकार कर रहे थे. तभी सुबह 7:30 के करीब रजनीश गसोता महादेव मंदिर से घर की तरफ लौट रहा था. इसी दौरान सड़क के ऊपरी तरफ से जंगली मुर्गों का शिकार कर रहे युवकों ने गोली चला दी. जो रजनीश को जा लगी. जिसके बाद शिकारी और उसके दोस्तों ने घायल बाइक सवार को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में पहुंचाया. यहां पर उपचार के बाद युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है. मामले में गोली चलाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. गोली चलाने वाले युवक की पहचान संदीप उर्फ काकी के रूप में हुई है, जो की विजिलेंस में कार्यरत है.