हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चलेगी वजह - नादौन अस्पताल

जिला में गुरुवार को एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक ने इलाज के दौरान पुलिस को दिये अपने बयान में कहा कि उसने गलत दवाई खा ली है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी.

थाना क्षेत्र नादौन.

By

Published : Aug 30, 2019, 2:25 AM IST

हमीरपुर: जिला के थाना क्षेत्र नादौन के तहत भूंपल गांव में सहकारी सोसाइटी के सचिव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने गलती से जहर निगल लिया था जिससे उसकी मौत हो गई. हालांकि मौत के कारण पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएंगे.

पुलिस को दिए बयान में मृतक सहकारी सोसायटी के सचिव 58 वर्षीय सुरेश कुमार पुत्र रूंका राम के परिजनों ने बताया कि गुरुवार सुबह सुरेश अपनीपत्नी के साथ घर के बाहर बैठा हुआ था. इस दौरान वह कोई दवाई खाने के लिए अंदर गया और बाहर आकर अपनी पत्नी को दवाई दिखाते हुए बताया कि उसने ये दवाई खाई है. पत्नी ने बताया कि उसने गलत दवाई खा ली है. इसके तुरंत बाद परिजन सुरेश को नादौन अस्पताल ले आए.

नादौन अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सुरेश कुमार को गंभीर हालत में टांडा रैफर कर दिया गया, लेकिन सुरेश की रास्ते में ही मौत हो गई. सुरेश ने नादौन अस्पताल में पुलिस को बयान दिया कि उसने गल्ती से कोई जहरीली दवाई खाई है. थाना प्रभारी महेन्द्र परमार ने बताया कि मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details