हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जमीनी विवाद के चलते रिश्तेदार से उलझ रहे व्यक्ति को आया हार्ट अटैक, मौत - सुजानपुर

मृतक व्यक्ति के भाइयों ने पुलिस को बयान दिया है कि उनका ही एक रिश्तेदार जमीनी विवाद के चलते उनके साथ बहस कर रहा था इसी दौरान उनके भाई को हार्ट अटैक आया. उन्होंने तुरंत अपने भाई को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पहुंचाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.

man died due to heart attack

By

Published : Jul 15, 2019, 7:42 PM IST

हमीरपुर: जिला के बड़सर थाना के तहत जमीनी विवाद के चलते एक रिश्तेदार से उलझ रहे व्यक्ति को अचानक हार्ट अटैक आ गया. हार्ट अटैक आने के बाद तुरंत व्यक्ति के परिजनों ने उसे अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया परिजनों ने बड़सर थाना पुलिस को थाना पुलिस को इस बारे में शिकायत सौंपी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.


मृतक व्यक्ति के भाइयों ने पुलिस को बयान दिया है कि उनका ही एक रिश्तेदार जमीनी विवाद के चलते उनके साथ बहस कर रहा था इसी दौरान उनके भाई को हार्ट अटैक आया. उन्होंने तुरंत अपने भाई को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पहुंचाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.

वीडियो


मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में तैनात डॉक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. परिजनों की शिकायत पर अब पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.


एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि बड़सर थाना के तहत इस तरह की शिकायत मिली है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details