हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अब सजावटी पौधों की रोपाई भी करेगा वन विभाग हमीरपुर, धार्मिक कार्य में इस्तेमाल होने वाले फूलों पर भी रहेगा फोकस - Plantation in Hamirpur

डीएफओ हमीरपुर एलसी वंदना ने बताया कि बरसात के सीजन में फलदार और औषधीय पौधों के साथ ही सजावटी पौधे भी रोपे जाएंगे. इसके लिए पौधों की सूची तय कर ली गई है. उन्होंने बताया कि इस बार वन विभाग हमीरपुर जंगलों में 280 हेक्टेयर एरिया में 1,35,000 से अधिक पौधे लगाएगा.

Photo
फोटो

By

Published : Jun 29, 2021, 12:02 PM IST

हमीरपुर:वन विभाग अब बरसात के सीजन में जंगलों में सजावटी पौधे भी लगाएगा. पौधरोपण में शामिल किए जाने वाले पौधों की सूची को इस बार वन विभाग ने बदल दिया है. फलदार औषधीय पौधों के साथ ही अब सजावटी पौधों पर भी इस बरसात के मौसम में वन विभाग फोकस करेगा. इसके अलावा स्थानीय स्तर पर धार्मिक दृष्टि से इस्तेमाल होने वाले फूल पत्तियों के पौधे भी रोपे जाएंगे.

इस बार होगी सजावटी पौधों की रोपाई

डीएफओ हमीरपुर एलसी वंदना ने बताया कि बरसात के सीजन में फलदार और औषधीय पौधों के साथ ही सजावटी पौधे भी रोपे जाएंगे. इसके लिए पौधों की सूची तय कर ली गई है. उन्होंने बताया कि इस बार वन विभाग हमीरपुर जंगलों में 280 हेक्टेयर एरिया में 1,35,000 से अधिक पौधे लगाएगा. इसके अलावा स्वर्ण वाटिका में भी सजावटी पौधे लगाए जाएंगे. वहीं 'एक बूटा बेटी के नाम' योजना के अंतर्गत भी जिन घरों में बेटियां पैदा होंगी, उनके परिजनों को पांच सजावटी और धार्मिक दृष्टि से इस्तेमाल होने वाले पौधे वितरित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:शिलाई सड़क हादसे में 10 की मौत, कौन है इन हादसों का जिम्मेदार...सरकार या मानवीय भूल

ABOUT THE AUTHOR

...view details