हमीरपुर: जिला में भारी बारिश की वजह से किसानों को करोड़ों का नुकसान हुआ है. बारिश से मची तबाही से मक्की की फसल के साथ ही नकदी फसले यानि सब्जियों को भी खासा नुकसान हुआ है. हमीरपुर जिला में 2600 हेक्टेयर एरिया में सब्जी उत्पादन किया जाता है. 80 प्रतिशत से अधिक सब्जियां भारी बारिश के कारण तबाह हो गई हैं. ऐसे में जिला की लोकल सब्जियों का स्वाद अब लोग नहीं चख पाएंगे. वहीं, बाहरी राज्यों से सप्लाई हो रही सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, लेकिन लोकल उत्पादकों को खासा नुकसान झेलना पड़ा है.
12 हजार हेक्टेयर में फसल प्रभावित: हमीरपुर जिला में मक्की की फसल 12 हजार हेक्टेयर एरिया में प्रभावित हुई है. जिसकी वजह से जिले में मक्की उत्पादक किसानों को करोड़ों का नुकसान हुआ है. खेती की जमीन बहने, खेतों में गाद भर जाने, मक्की की फसल में रोग लगने और सब्जियों के बर्बाद होने से जिला में कुल 8 करोड़ 28 लाख का नुकसान किसानों को हुआ है. नुकसान का यह आकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है. कृषि विभाग हमीरपुर की टीमें फील्ड में जाकर सर्वे कर रही हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में नुकसान की सटीक रिपोर्ट तैयार होगी.
सूखे से गेंहू की फसल हुई थी बर्बाद:जिले में सूखे और बाद में बारिश की वजह से हजारों हेक्टेयर एरिया में गेंहू की फसल भी पिछले सीजन में बर्बाद हुआ है, जिससे किसानों को करोड़ों का नुकसान जिले में झेलना पड़ा था. गेंहू के बाद अब मक्की की फसल में शुरूआती दिनों में किसानों को झटका लगा है. लगभग एक तिहाई फसल को जिले में नुकसान पहुंचा है. 30 हजार हेक्टेयर एरिया में हमीरपुर जिलो में किसान मक्की का उत्पादन कर रहे हैं, लेकिन 12 हजार हेक्टेयर में फसल बुरी तरह से प्रभावित हुई है.