हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मैहरे-घोडीधबीरी सड़क का काम बना जी का जंजाल, सर्दियों की पहली बारिश में सड़कें बनीं तालाब

बिझड़ी घोडीधबीरी सड़क कई जगहों पर तालाब में तब्दील हो रही हैं. सड़क को अपग्रेड कर मार्च 2020 तक जनता को समर्पित कर दिया जाना था, लेकिन इसका काम तय समय में पूरा नहीं हो पाया.

सड़क के खस्ताहाल
सड़क के खस्ताहाल

By

Published : Nov 18, 2020, 3:40 PM IST

बड़सर: करीब 14 करोड़ की लागत से अपग्रेड की जा रही बिझड़ी घोडीधबीरी सड़क कई जगहों पर तालाब में तब्दील हो रही हैं. सड़क को अपग्रेड कर मार्च 2020 तक जनता को समर्पित कर दिया जाना था, लेकिन इसका काम तय समय में पूरा नहीं हो पाया. इसके बाद कोरोना काल में काम पूरी तरह से बंद पड़ा रहा. बीते करीब एक महीने से शुरू किया गया काम दीवाली व अन्य त्योहारों के चलते फिर से बंद पड़ा है.

हालांकि दिवाली के दौरान लोगों व वाहन चालकों की मांग थी कि सड़क का काम कुछ दिनों के लिए बंद करके इसे यातायात के लिए खोल दिया जाए, लेकिन अब बारिश के कारण उखाड़ी गई सड़क पानी व कीचड़ से भर चुकी है.

बाजार व अन्य कई स्थानों पर सड़क के बीचों-बीच पानी खड़ा हो रहा है, जो हन चालकों के लिए लगातार खतरा बना हुआ है. बता दें कि इससे पहले सड़क पर बिझड़ी के पास पेवर ब्लॉक लगाए जाने पर लोगों के बीच पानी निकासी को लेकर विवाद हो चुका है.

लोग अपनी जमीन पर बारिश व गंदा पानी लेने को तैयार नहीं हैं. विभागीय अधिकारी भी असमंजस में हैं. सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग अनिल शर्मा का कहना है कि दो-तीन दिन में लेबर पहुंच जाएगी और काम शुरू कर दिया जाएगा.

इससे पहले इसी सड़क पर बिझड़ी के पास पेवर ब्लॉक लगाए जाने के दौरान लोगों के बीच पानी निकासी को लेकर विवाद हो चुका है. लोग अपनी जमीन पर बारिश व गंदा पानी लेने को तैयार नहीं हैं. विभागीय अधिकारी भी असमंजस में हैं कि काम कैसे पूरा किया जाए. सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग अनिल शर्मा का कहना है कि दो तीन दिन में लेबर पहुंच जाएगी और काम शुरू कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details