हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुठेड़ा के पूर्व उपप्रधान मदन कर रहे पंचायत को सेनिटाइज, नहीं मिली प्रशासनिक मदद

कोरोना वायरस से बचाव करने के लिए कुठेड़ा पंचायत के पूर्व उपप्रधान मदन लाल कौंडल अपनी पंचायत को सेनिटाइज करने का काम कर रहे है. कौंडल ने कहा कि अभी तक पंचायत के अधिकतर गांवों को सेनिटाइज किया जा चुका है. सेनिटाइज करने का सारा खर्च वह खुद से खर्च कर रहे हैं.

Madan Lal Kaundal
कुठेड़ा के पूर्व उपप्रधान मदन लाल कौंडल पंचायत में घर-घर जाकर सैनिटाइजेशन करते हुए.

By

Published : Apr 29, 2020, 7:35 PM IST

सुजानपुर/हमीरपुर: कोरोना वायरस से बचाव करने के लिए लोग बढ़चढ़ कर आगे आ रहे है. इसी के चलते सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की कुठेड़ा पंचायत में भी सेनिटाइजेशन का काम जोरों से चल रहा है. कुठेडा पंचायत के पूर्व उपप्रधान मदन लाल कौंडल ने अपनी पंचायत को सेनिटाइज करने का जिम्मा उठाया है. इस कारण मदन लाल कौंडल गांव-गांव जाकर खुद ही छिड़काव करने में जुटे हुए है और लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक भी कर रहे हैं.

वहीं, मदन लाल कौंडल ने बताया कि उनकी पत्नी मास्क बना रही हैं, जिन्हें पंचायत के लोगों में बंटा जा रहा है. मदन लाल कौंडल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह सरकार की ओर से लगाए गए कर्फ्यू का पालन करें, जिससे कोरोना महामारी से निपटा जा सके.

वीडियो.

कौंडल ने कहा कि अभी तक पंचायत के अधिकतर गांवों को सेनिटाइज किया जा चुका है. सेनिटाइज करने का सारा खर्च वह खुद से कर रहे हैं. उन्हें सरकार की तरफ से कोई सहायता प्राप्त नहीं हुई है.

इसके अतिरिक्त पूर्व प्रधान मदन लाल कौंडल ने बताया कि बाहरी राज्यों से आए मजदूरों को भी राशन मुहैया करवाया गया है और गांव में जरूरतमंद लोगों को भी राशन देकर सहायता की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details