हमीरपुर: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने दुनियाभर में हाहाकार मचा रखा है. सभी देशों की अर्थव्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई है. कोरोना महामारी के चलते सारे काम धंधे ठप्प हो चुके हैं. फूलों का व्यापार करने वाले कारोबारियों को भी इस वायरस ने बरबाद कर दिया है.
हमीरपुर के बड़सर उपमंडल के किसान पवन कुमार ने करीब 3 करोड़ रुपये की लागत से उद्यान विभाग की मदद से फूलों की खेती का व्यवसाय शुरू किया था, लेकिन कोरोना वायरस के चलते पवन कुमार को लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है. कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते देश में सभी काम ठप्प पड़े हैं. जिससे फूल व्यापारियों की हालात ये हैं कि फूल पॉलीहाउस में सुख गए, तैयार फूलों को भी काटकर फेंकना पड़ा रहा है. जिसके चलते उन्हें लाखों रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है.पवन कुमार की माने तो करीब 80 लाख रुपए के फूल काटकर खुले में फैंकने पड़े हैं. कितना मुश्किल होता होगा अपनी महेनत को खुद अपनी आंखों के सामने बर्बाद होते हुए देखना.