हमीरपुर: बस स्टैंड हमीरपुर के सामने स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के प्रांगण के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू हो गया है. यहां पर प्रांगण को पक्का किया जा रहा है. साथ ही नालियों का निर्माण भी किया जा रहा है. प्रशासन के इस कार्य से यहां पर दुकानदारों को राहत मिली है. कुछ दिन पहले ही यह कार्य शुरू हुआ है और कार्य शुरू होने के बाद स्थानीय दुकानदारों ने प्रशासन और संबंधित विभाग का आभार व्यक्त किया है.
हमीरपुरबस स्टैंडमें सौंदर्यीकरण का काम शुरू
स्थानीय दुकानदार कश्मीर सिंह का कहना है कि सौंदर्यीकरण कार्य शुरू होने से उन्हें राहत मिली है. दुकानदारों को यहां पर दिक्कत पेश आ रही थी, लेकिन अब कार्य पूरा होने जा रहा है और उनकी परेशानी का समाधान हो गया है. उन्होंने सभी खोखा धारकों को नए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में शिफ्ट करने की मांग उठाई है.