हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर बस स्टैंड के पास सौंदर्यीकरण के काम से दुकानदार खुश, प्रशासन का जताया आभार - beautification near hamirpur bus stand

बस स्टैंड हमीरपुर के सामने स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के प्रांगण के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू हो गया है. यहां पर प्रांगण को पक्का किया जा रहा है. साथ ही नालियों का निर्माण भी किया जा रहा है. प्रशासन के इस कार्य से यहां पर दुकानदारों को राहत मिली है. कुछ दिन पहले ही यह कार्य शुरू हुआ है और कार्य शुरू होने के बाद स्थानीय दुकानदारों ने प्रशासन और संबंधित विभाग का आभार व्यक्त किया है.

hamirpur
hamirpur

By

Published : Dec 4, 2020, 4:27 PM IST

हमीरपुर: बस स्टैंड हमीरपुर के सामने स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के प्रांगण के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू हो गया है. यहां पर प्रांगण को पक्का किया जा रहा है. साथ ही नालियों का निर्माण भी किया जा रहा है. प्रशासन के इस कार्य से यहां पर दुकानदारों को राहत मिली है. कुछ दिन पहले ही यह कार्य शुरू हुआ है और कार्य शुरू होने के बाद स्थानीय दुकानदारों ने प्रशासन और संबंधित विभाग का आभार व्यक्त किया है.

हमीरपुरबस स्टैंडमें सौंदर्यीकरण का काम शुरू

स्थानीय दुकानदार कश्मीर सिंह का कहना है कि सौंदर्यीकरण कार्य शुरू होने से उन्हें राहत मिली है. दुकानदारों को यहां पर दिक्कत पेश आ रही थी, लेकिन अब कार्य पूरा होने जा रहा है और उनकी परेशानी का समाधान हो गया है. उन्होंने सभी खोखा धारकों को नए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में शिफ्ट करने की मांग उठाई है.

वीडियो.

दुकानदारों को हो रही थी परेशानी

आपको बता दें कि अभी तक में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में सभी खोखा कार्य शिफ्ट नहीं हुए हैं. जिस वजह से दिक्कत चल रही है, लेकिन नए शॉपिंग कॉम्पलेक्स में दुकानें चला रहे दुकानदार कॉम्प्लेक्स के सामने प्रांगण में बारिश के पानी की उचित निकासी न होने से परेशान थे, लेकिन अब इस परेशानी का समाधान प्रशासन की तरफ से किया जा रहा है.

भी पढ़ें:शिमला में 1800 पुलिस जवानों के होंगे कोरोना टेस्ट, एहतियातन लिया गया फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details