हमीरपुरः बस अड्डा नादौन की इंद्रपाल मार्केट में पार्क किए गए दोपहिया वाहनों के पुलिस द्वारा चालान काटने शुरू करते ही स्थिति तनावपूर्ण बन गई. कुछ व्यापारियों ने इसका विरोध जताते हुए कहा कि इससे उनके व्यापार पर असर पड़ता है.
दुकानदारों ने नादौन पुलिस को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि शहर में कहीं पार्किंग नहीं है. वह शौकिया तौर पर नहीं, बल्कि मजबूरी में अपनी दुकानों के आगे दोपहिया वाहन खड़ा करते हैं.
नगर पंचायत के गेट को पिछले कुछ समय से बंद कर देने से भी वाहनों को पार्क करने की कठिनाई पेश आ रही है. चालान से भड़के दुकानदारों ने बस अड्डे पर चक्का जाम कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विवाद इतना बढ़ गया कि दुकानदारों ने एनएच जाम कर दिया.
पुलिस के लिए यह दुकानदारों का यह विरोध तब गले की फासं बन गया जब डीजीपी एसआर मरडी का काफिला नादौन बस अड्डे के पास पहुंचा. स्थानीय दुकानदारों ने उनके काफिले को रोककर पुलिस महानिदेशक को सारे मामले की जानकारी दी.
दुकानदारों ने बताया कि पार्किंग व्यवस्था न होने से उन्हें दिक्कतें पेश आ रही हैं और साथ ही पुलिस पर मनमानी करने का भी आरोप लगाया. लोगों की बात सुनकर डीजीपी ने इस मामले में जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ेंःलाहौल : 7 किलोमीटर बर्फ पर पैदल चल अटल टनल तक पहुंचाया पुलिस का जवान, खराब मौसम में नहीं हो पाई हेलिकॉप्टर की उड़ान
डीजीपी ने कहा कि कानून से ऊपर कोई नहीं है और यातायात नियमों का पालन करवाने में ढील नहीं दी जा सकती. यातायात के नियमों पर किसी को कोई आशंका हो तो, वह इसे चुनौती दे सकता है. पुलिस के व्यवहार को लेकर उन्होंने एसपी हमीरपुर को मौके पर पहुंच कर बात करने के आदेश दिए.
इसके बाद एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर और एसडीएम किरण भड़ाना ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय दुकानदारों से इस बारे में चर्चा की. साथ ही व्यापार मंडल प्रधान त्रिभुवन सिंह को एसडीएम की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाकर नादौन में पार्किंग स्थल चिन्हित करने को कहा ताकि, लोगों को परेशानी न हो.