हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

COVID- 19: प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में कवर उपभोक्ताओं को बड़ी छूट, 3 महीने के लिए मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर

जिला हमीरपुर के उपमण्डल भोरंज में कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर इंडियन ऑयल कॉपोरेशन (आईओसी) उपभोक्ताओं को बड़ी छूट दी है. आईओसी अगले तीन महीने के लिए मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाएगा.

lOC will provide free LPG
IOC भोरंज उपभोक्ताओं को 3 महीने देगा मुफ्त सिलेंडर.

By

Published : Apr 8, 2020, 9:11 AM IST

हमीरपुर: कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हिमाचल सरकार ने जरूरतमंदों की सहायता की ओर अपने कदम भी तेज कर दिए हैं. उपमंडल भोरंज में कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर इंडियन ऑयल कॉपोरेशन उपभोक्ताओं को अगले तीन महीने के लिए मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर देगी.

यह सुविधा केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में कवर हुए उपभोक्ताओं को मिलेगी. सभी उपभोक्ताओं के लिए तीन महीने (एक अप्रैल से 30 जून) तक मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर (रिफिल) देने की घोषणा की गई है.

इंडियन ऑयल के सहायक प्रबंधक एवं हमीरपुर जिला के नोडल अधिकारी राम भवन ने यह खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि लोगों की मदद के लिए यह कदम उठाया गया है, ताकि लॉकडाउन के दौरान किसी को भी परेशानी न उठानी पड़े. उन्होंने बताया कि इस घोषणा के तहत उज्जवला लाभार्थियों के लिंक किए बैंक खाते में अप्रैल में मुफ्त एलपीजी गैस खरीदने के लिए रिफिल लागत का पूर्ण मूल्य अग्रिम रूप से स्थानांरित करने का निर्णय लिया गया है.

उन्होंने बताया कि उज्जवला योजना के तहत लाभार्थी ग्राहक हर महीने एक सिलेंडर का हकदार है. उन्होंने बताया कि कंपनी की और से जारी आदेशों के अनुसार पूरे देश में एलपीजी वितरक राज्य सरकार एवं स्थानीय प्रशासन के साथ सामान्य रूप से काम कर रहे हैं. एलपीजी लिकेज हेल्पलाइन नंबर 1906 सुचारू रूप से काम कर रहा है और शोरूम स्टॉक, गोदाम कीपर्स, मैकेनिक और डिलीवरी बॉय जैसे एलपीजी कर्मी सुचारू रूप से काम कर रहे हैं. उन्होंने ग्राहकों से अनुरोध किया है कि वे रिफिल प्राप्त करने के लिए अपने एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर के शोरूम व गोदामों में न जाएं.

सभी ग्राहक आईवीआरएस-एसएमएस नंबर-98825-54411 और व्हाट्स-ऐप नंबर 75888-88824 इंडियन ऑयल ऑन मोबाइल रूप या सीएक्स इंडियन ऑयल इन के माध्यम से रसोई गैस की रिफिल (गैस सिलेंडर) बुक कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details