हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शराब कांड मामला: सील किए गए ठेकों से शराब की बोतलें ले उड़े चोर, एक्साइज विभाग ने पुलिस को दी शिकायत - हमीरपुर में सील ठेकों से शराब चोरी

जहरीली शराब कांड मामले में हमीरपुर में शराब के सील दो ठेकों से शातिरों ने शराब की बोतले (Liquor theft from sealed shops in Hamirpur) उड़ा ली है. ठेकों को सील करते समय एक्साइज विभाग ने पुलिस को निगरानी के लिए कहा था. लेकिन टीन शेड में चल रहे दो ठेकों से अज्ञात साथियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. ऐसे में पुलिस की निगरानी और सतर्कता पर भी यहां सवाल उठ रहे हैं.

Liquor theft from sealed contracts in Hamirpur.
हमीरपुर में सील ठेकों से शराब चोरी.

By

Published : Apr 20, 2022, 8:20 AM IST

हमीरपुर:जहरीली शराब कांड (Poisonous liquor case Mandi) मामले में हमीरपुर में शराब के सील दो ठेकों से शातिरों ने शराब की बोतले (Liquor theft from sealed shops in Hamirpur) उड़ा ली है. ठेकों को सील करते समय एक्साइज विभाग ने पुलिस को निगरानी के लिए कहा था. लेकिन टीन शेड में चल रहे दो ठेकों से अज्ञात साथियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. ऐसे में पुलिस की निगरानी और सतर्कता पर भी यहां सवाल उठ रहे हैं. चोरी की घटना का पता चलने के बाद एक्साइज विभाग ने इन दोनों मामलों में चोरी की शिकायत पुलिस में दी है.

बता दें कि जिन दो शराब ठेकों से शराब चोरी हुई है, वह पूर्व कांग्रेस नेता नीरज ठाकुर के हैं. शराब ठेकेदार नीरज को जनवरी माह में जहरीली शराब के मामले में एसआईटी ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद विभाग ने नीरज ठाकुर के 13 शराब ठेके भी सील किए थे. सील (sealed Liquor shops in Hamirpur) किए 13 ठेकों में से भिड़ा और धलोट शराब ठेके से शराब की बोतलें चोरी हुई हैं. जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों ने इस मामले की सूचना एक्साइज विभाग को दी, तो टीम मौके पर पहुंची. गौरतलब है कि यह दोनों शराब की दुकानें टीन शेडमें चल रही थी और जब इन शराब ठेकों को सील किया गया था, तो स्टॉक को सुरक्षित रखने के लिए एक्साइज विभाग ने पुलिस विभाग को इसकी जिम्मेदारी दी थी.

एक्साइज विभाग (Excise Department Himachal) ने इन ठेकों में रखी शराब के सैंपल लेकर जांच के लिए कंडाघाट भेजे थे. जिनकी सैंपल रिपोर्ट अभी आना बाकी है. लैब से सैंपल पास होने के बाद इन्हें खुली बोली के जरिए नीलाम किया जा सकता है. वहीं, जब इस बारे में उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी विभाग विशाल गोरला से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सील किए गए दो शराब के ठेकों से शराब की बोतलें चोरी हुई हैं. उन्होंने कहा कि इस बारे में पुलिस में भी शिकायत दी गई है. इन ठेकों से सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं और रिपोर्ट आने के बाद ही इन ठेकों से शराब के स्टॉक की नीलामी की जाएगी.

ये भी पढ़ें:युग हत्याकांड में न्यायाधीश सीबी बारोवालिया ने सुनवाई से खुद को किया अलग

ABOUT THE AUTHOR

...view details