हमीरपुर: नाबालिग से दुराचार करने के दोषी को न्यायालय ने आजीवन कारावास सहित 15 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है. बुधवार को स्पेशल जज हमीरपुर की अदालत में यह फैसला सुनाया गया. मामले में 24 गवाहों के बयान के आधार पर यह सजा सुनाई गई है.
नाबालिग से दुराचार के आरोपी को सजा
जानकारी के अनुसार 14 सितंबर 2009 को महिला पुलिस थाना में नाबालिग से दुराचार का मामला दर्ज हुआ था. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी थी. पीड़ित और दोषी दोनों का अस्पताल में मेडिकल करवाया गया. इसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई थी. इसके बाद पुलिस ने न्यायालय में चालान पेश किया. इस मामले में अभियोजन पक्ष की तरफ से कुल 24 गवाह पेश हुए. गवाहों और तथ्यों के आधार पर न्यायालय ने राजेंद्र कुमार को दोषी करार दिया.