हमीरपुर:जिला प्रशासन के आदेशों के बाद कोरोना संकटकाल में पहली बार जिला पुस्तकालय और अन्य पुस्तकालय जिला भर में खोल दिए गए हैं. जिला प्रशासन हमीरपुर की तरफ से गुरुवार को ही पुस्तकालय खोलने के निर्देश जारी कर दिए गए थे, लेकिन देर शाम यह आदेश जारी किए गए थे.
पुस्तकालय में व्यवस्थाओं का जायजा
गुरुवार को जिला प्रशासन और जिला पुस्तकालय के अधिकारियों की बैठक के बाद पुस्तकालय को खोल दिया गया. ईटीवी भारत टीम ने पुस्तकालय में व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जिला पुस्तकालय की प्रभारी कुसुम कुमारी से विशेष बातचीत भी की.
पुस्तकालयखोलने को लेकर बैठक
जिला पुस्तकालय प्रभारी कुसुम कुमारी ने कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से देर शाम यहां आदेश जारी किए गए हैं. उसके बाद पुस्तकालय को खोलने के लिए तैयारियां की गई हैं. आदेश मिलने के बाद वह उपायुक्त कार्यालय में बैठक के लिए गई थी. बैठक में पुस्तकालय खोलने को की टाइमिंग को लेकर चर्चा की गई है जिसके बाद जिला पुस्तकालय को सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक खोला जाएगा.
उन्होंने बताया कि जिला पुस्तकालय में विद्यार्थियों और पाठकों को थर्मल स्कैनिंग के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा और विद्यार्थियों को अपने साथ सैनिटाइजर लाना भी अनिवार्य होगा. इसके बिना उन्हें एंट्री नहीं दी जाएगी. उनका कहना है कि अगर नियमों का पालन नहीं किया जाएगा तो कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढे़ं-विंटर स्कूल से बिना अनुमति से नाम वापस लेने वालों पर HPTU की सख्ती, होगी कार्रवाई