भोरंज/हमीरपुर:उपमण्डल के भोरंज, समलोग, धिरवीं, बलोड़ आदि गांवों में तेंदुए की दस्तक से लोग दहशत में हैं. ग्रामीणों का कहना है कि शाम ढलते ही गांव के समीप तेंदुआ दहाड़ने लगता है. दिन के समय भी तेंदुआ इन गांवों में दिखाई दे रहा है, जिससे लोगों में खौफ है.
मंगलवार सुबह तड़के ही जब भोरंज बुहला में ग्रामीण महिला नीलिमा कुमारी गौशाला से अपने मवेशियों को बाहर निकाल रही थी, तो घात लगाए तेंदुए ने हमला किया और भेड़ को अपना शिकार बनाया. हालांकि महिला ने शोर मचाया, लेकिन जब तक परिवार के लोग व ग्रामीण इकट्ठे हुए तब तक तेंदुआ भेड़ को लेकर भाग गया था, जिससे ग्रामीण दहशत में है.
ग्रामीणों ने पिंजरे लगाने की मांग
लोगों का कहना है कि शाम के समय बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. अब उनको अंधेरे में जाने से डर लग रहा है और खेतों में भी अकेले जाने से तेंदुए का खौफ बना हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों को भी स्कूल भेजना मुश्किल हो गया है. इसको देखते हुए ग्रामीणों ने क्षेत्र में पिंजरे लगाने की मांग की है.