हमीरपुर:तहसील गलोड़ के तहत आने वाली ग्राम पंचायत मनसाई के गांव में तेंदुए ने दिन दहाड़े चार बकरियों को अपना शिकार बनाया. जंगल से निकलकर तेंदुआ पशुशाला के पास पहुंचा और बाहर बंधी चार बकरियों को मौत के घाट उतार दिया. तेंदुए को इस हमले में प्रभावित परिवार को 50 हजार से अधिक का नुकसान हुआ है.
जानकारी के अनुसार मनसाई गांव में देवीदास की चार बकरियों को दोपहर बाद तेंदुए ने अपना शिकार बना लिया. जिस समय तेंदुए ने हमला किया उस समय बकरियां पशुशाला के बाहर आंगन में बंधी हुई थीं. एक के बाद एक तेंदुए ने चारों को मौत के घाट उतार दिया. जब तक संबंधित परिवार को इस बात की भनक लगी तेंदुआ चारों बकरियों को आंगन में मार चुका था.