हमीरपुर: भारतीय जन संघ संस्थापक स्वर्गीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत मझोग सुल्तानी के बल्ह गांव में मनाई गई. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने शिरकत की.
इस दिन को यादगार बनाने के लिए यहां पर आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में भी भाग लिया और इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने के लिए पहुंचे थे. उनके इस कार्यक्रम में पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला.
श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर श्रद्धा सुमन किए अर्पित
ढोल नगाड़ों की थाप पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. पौधारोपण कार्यक्रम करने के बाद उन्होंने भारतीय जनसंघ के संस्थापक, जनता पार्टी संस्थापक और भारतीय जनता पार्टी संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए और एक संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी जिस मुकाम पर पहुंची है. उसका सारा श्रेय संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को जाता है.
1951 भारतीय जनसंघ की स्थापना हुई उसके बाद यह जनता पार्टी में विलय हो गई वर्ष 1980 को जनता पार्टी भारतीय जनता पार्टी में विलय हो गई. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म 6 जुलाई 1901 को हुआ था और वह मात्र 29 वर्ष में एक विश्वविद्यालय में वाइस चांसलर बन गए थे.
आज सौभाग्य की बात है कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत से भारतीय जनता पार्टी अपना दूसरा कार्यकाल पूरा कर रही है. इससे पहले भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई तीन बार देश का बतौर प्रधानमंत्री प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. एक देश एक संविधान का नारा भारतीय जनता पार्टी ने पूरा किया है. जिसका सारा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है.