हमीरपुर: 'पवन कुमार तुम बच सकते हो तो बच लो अन्यथा तुमको जान से मार दिया जाएगा'. यह धमकी भोरंज से विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी रहे पवन कुमार को लश्कर-ए-खालसा के स्पोकस पर्सन संदीप सिंह खालिस्तानी ने दी है. 11 जनवरी बुधवार सुबह 7 बजकर 57 मिनट पर +30 693 762 0972 मोबाइल नंबर से पहले पवन कुमार को 4 मैसेज आए हैं. उसके बाद सुबह 8 बजकर 4 मिनट पर धमकी देने वाले ने व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल की. (Lashkar e Khalsa threatened Pawan Kumar)
वीडियो कॉल न उठाए जाने पर 8 बजकर 5 मिनट से लेकर 8 बजकर 6 मिनट तक उसने तीन बार व्हाट्सएप कॉल की, लेकिन जब पवन कुमार ने यह कॉल नहीं उठाई तो उसने 2 मैसेज किए. जिनमें पवन कुमार व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी. वहीं, इसके बाद दोपहर 2 बजकर 3 मिनट पर फिर पवन कुमार को उसी शख्स ने व्हाट्सएप कॉल की जो कि पवन कुमार ने उठाई. लश्कर-ए-खालसा का स्पोकस मैन बताने वाले इस शख्स ने पवन कुमार व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि-
'आप तत्काल बीजेपी व आरएसएस से अपना नाता तोड़कर कांग्रेस ज्वॉइन करें अन्यथा आपको परिवार सहित जान से मार दिया जाएगा. इस बार इस शख्स ने एक और मोबाइल नंबर 98305-27476 का हवाला देते हुए कहा कि आपके बारे में लश्कर-ए-खालसा को जानकारी उनके कमांडर के इस नंबर से मिली है. इसलिए आप अपनी जान की खैर चाहते हैं तो तत्काल बीजेपी छोड़कर कांग्रेस ज्वॉइन करें.'-लश्कर-ए-खालसा