भोरंज/हमीरपुर:उपमंडल भोरंज के तहत आने वाली कुनाह खड्ड आठ गांवों के किसानों की भूमि कटाव करके भूमिहीन बना रही हैं, जिससे किसान बेहद परेशान हैं. ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय किसान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष व भोरंज विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याक्षी डॉ. रमेश डोगरा से मिला और कुनाह खड्ड से फसलों व खेतों को हो रहे नुकसान के बारे में अवगत करवाया.
ग्रामीणों व कंज्याण पंचायत के पूर्व प्रधान पवन कुमार ने बताया कि बरसात के मौसम में कुनाह खड्ड से गांव बगवाड़ा, घरान, दाड़ी, धरयाड़ा, भदरौंण, कंज्याण, भदरू व दसवां तक किसानों की भूमि का कटाव हो रहा है, जिससे किसान भूमिहीन हो रहे हैं.
उन्होंने कुनाह खड्ड की चैनलाइजेशन करने की मांग की. इसी तरह ग्रामीणों ने घरान से पंजोत सड़क की खस्ताहाल स्थिति से डॉ. रमेश डोगरा को अवगत करवाते हुए कहा कि सड़क की खराब दशा के कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है. यह सड़क लोक निर्माण विभाग के उपमंडल समीरपुर के तहत आती है.