हमीरपुर:मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में गायनी वार्ड के लिए अतिरिक्त बेड की व्यवस्था करने के बावजूद महिला मरीजों की दिक्कतें कम नहीं हो रही हैं. तीन से चार जिलों की गर्भवती महिलाओं के केस मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में पहुंचने के चलते एक बेड पर दो-दो प्रसूता महिलाओं को एडमिट किया गया है. हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में महिलाओं की डिलीवरी के केस लगातार बढ़ रहे हैं.
डिलीवरी केस में लगातार वृद्धि होने के चलते हमीरपुर के मेडिकल कॉलेज में एक-एक बेड पर दो प्रसूता महिलाओं को सुलाया गया है. जिसके चलते महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, अस्पताल प्रशासन की मानें तो 3 जिलों के लोग यहां पर अपना इलाज करवाने के लिए पहुंच रहे हैं. जिसके चलते अस्पताल में बेड की कमी हो गई है. जिस कारण एक बेड पर दो मरीजों को सुलाना पड़ रहा है. यहां तक कि वार्ड के बाहर बरामदे में भी बेड लगाए गए हैं ताकि मरीजों को दिक्कत पेश ना आए. लेकिन 3 जिलों से लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या के चलते समस्या कम नहीं हो पा रही है.