हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कर्फ्यू के दौरान रोजी-रोटी को मोहताज प्रवासी मजदूर! जान देने की कोशिश - laborer attempted suicide in hamirpur

उपमंडल नादौन में कोरोना संकट के बीच प्रवासी मजदूर ने फांसी लगाकार जान देने की कोशिश की है. कर्फ्यू के चलते रोजी-रोटी की व्यवस्था न होने के कारण मजदूर ने फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है.

laborer attempted suicide during curfew in himachal pradesh
कर्फ्यू के दौरान रोजी-रोटी को मोहताज प्रवासी मजदूर ने लगाया फंदा

By

Published : Mar 26, 2020, 6:24 PM IST

हमीरपुरः उपमंडल नादौन में कोरोना संकट के बीच प्रवासी मजदूर ने फांसी लगाकार जान देने की कोशिश की है. कर्फ्यू के चलते रोजी-रोटी की व्यवस्था न होने के कारण मजदूर ने फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है. बेहोशी की हालत में परिजनों ने उसे एंबुलेंस 108 की मदद से नादौन अस्पताल पहुंचाया.

जानकारी के अनुसार युवक सतीश कुमार(22 वर्षीय) पुत्र ढाल राम, निवासी बड़हरिया, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. युवक जलाड़ी में किराए के मकान में अपनी पत्नी और सात महीने के बेटे के साथ रहता है और यहां मेहनत-मजदूरी करता है. सतीश की पत्नी फूल कुमारी का कहना है कि कर्फ्यू के चलते रोजी-रोटी को मोहताज हो गए थे. घर में खाना पकाने के लिए राशन भी नहीं था. काम भी नहीं मिल पा रहा है, जिस वजह से वह दुखी होकर यह कदम उठाने पर विवश हुआ.

वीडियो.

घटना की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की. परिवार की दयनीय हालत को देखते हुए पुलिसकर्मियों ने मानवता के नाते इस परिवार को 1000 रुपये की आर्थिक सहायता दी. अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर दामन ठाकुर ने बताया कि सतीश कुमार की हालत अब स्थिर है.

जांच अधिकारी एस.आई चुन्नीलाल ने मामले की पुष्टि की है. जांच अधिकारी ने बताया की मामले की छानबीन की जा रही है.

पढ़ेंः हिमाचल कोविड-19 ट्रैकर: 99 सैंपल में से 96 आए निगेटिव, एक की कोरोना से हुई मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details