हमीरपुर: पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया ने जिला हमीरपुर के नाल्टी क्षेत्र में प्रवासी मजदूरों के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. पूर्व विधायक ने मारपीट में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
प्रवासी मजदूरों की पिटाई का मामला, कुलदीप पठानिया ने पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल
पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया ने जिला हमीरपुर के नाल्टी क्षेत्र में प्रवासी मजदूरों के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. पूर्व विधायक ने मारपीट में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
विधायक कुलदीप सिंह पठानिया ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि कर्फ्यू के बावजूद इतने लोग मौके पर एकत्र कैसे हो गए. उन्होंने कहा कि इन लोगों पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई. छोटे-मोटे कारोबारियों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है, जबकि ऐसे गंभीर मामलों में कार्रवाई नहीं की जा रही है. प्रवासी मजदूरों पर हुए हमले पर पुलिस ने चुप्पी क्यों साध कर रखी है. यह अपने आप में बड़ा सवाल है.
पठानिया ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग उठाई है. उनका कहना है कि जो भी लोग मारपीट में शामिल हैं. उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए. बता दें कि एक और जहां लॉकडाउन के बीच प्रशासन की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग की बात की जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ नाल्टी में कुछ लोगों ने प्रवासी मजदूरों की बुरी तरह से पिटाई कर दी थी. पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.