हमीरपुर: वित्तीय वर्ष के समाप्त होने से पहले कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक को लाभ लाने के प्रयास किए जाएंगे. बैंक के आर्थिक स्थिति के आधार पर ही आगामी दिनों में कदम उठाए जाएंगे. बैंक की कई ब्रांच में कर्मचारियों की कमी है और कर्मचारियों पर कार्य का अधिक बोझ है. प्रदेश के केंद्रीय कांगड़ा सहकारी बैंक में जल्द ही नई भर्तियां की जाएंगी. यह बात हमीरपुर पहुंचे कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक (केसीसी) के चेयरमैन कुलदीप सिंह पठानिया ने कही.
कुलदीप पठानिया ने कहा पहले बैंक के एनपीए को बढ़ाने के लिए 31 मार्च तक काम किया जाएगा और इसके साथ ही विभिन्न खाली पड़े पदों को भरने के लिए भर्ती की जाएगी. उन्होंने कहा कि रिक्त पदों के होने के बावजूद कर्मचारी निष्ठा से काम कर रहे हैं, जिससे बैंक में बढ़िया काम चल रहा है. वहीं, कुलदीप पठानिया ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा लिए जा रहे फैसलों की भी जमकर सराहना की है. प्रदेश सरकार के फैसलों पर कुलदीप पठानिया ने कहा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के फैसले सराहनीय हैं और लोकहित में है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जो भी फैसले ले रहे हैं उनकी हर तरफ सराहना हो रही है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश सरकार के फैसलों पर मोहर लगेगी जिससे सभी वर्ग के लोगों को लाभ मिलेगा.