हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुलदीप पठानिया बोले- केंद्रीय कांगड़ा सहकारी बैंक में जल्द की जाएगी नई भर्ती - himachal pradesh news

कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक (केसीसी) के चेयरमैन कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि केंद्रीय कांगड़ा सहकारी बैंक में जल्द ही नई भर्ती की जाएगी. वहीं, उन्होंने प्रदेश में सुक्खू सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों और सरकार के फैसलों की खूब सराहना की. (Kangra Central Cooperative Bank) (Kuldeep Singh Pathania)

कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप पठानिया
कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप पठानिया

By

Published : Feb 25, 2023, 6:42 PM IST

कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप पठानिया

हमीरपुर: वित्तीय वर्ष के समाप्त होने से पहले कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक को लाभ लाने के प्रयास किए जाएंगे. बैंक के आर्थिक स्थिति के आधार पर ही आगामी दिनों में कदम उठाए जाएंगे. बैंक की कई ब्रांच में कर्मचारियों की कमी है और कर्मचारियों पर कार्य का अधिक बोझ है. प्रदेश के केंद्रीय कांगड़ा सहकारी बैंक में जल्द ही नई भर्तियां की जाएंगी. यह बात हमीरपुर पहुंचे कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक (केसीसी) के चेयरमैन कुलदीप सिंह पठानिया ने कही.

कुलदीप पठानिया ने कहा पहले बैंक के एनपीए को बढ़ाने के लिए 31 मार्च तक काम किया जाएगा और इसके साथ ही विभिन्न खाली पड़े पदों को भरने के लिए भर्ती की जाएगी. उन्होंने कहा कि रिक्त पदों के होने के बावजूद कर्मचारी निष्ठा से काम कर रहे हैं, जिससे बैंक में बढ़िया काम चल रहा है. वहीं, कुलदीप पठानिया ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा लिए जा रहे फैसलों की भी जमकर सराहना की है. प्रदेश सरकार के फैसलों पर कुलदीप पठानिया ने कहा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के फैसले सराहनीय हैं और लोकहित में है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जो भी फैसले ले रहे हैं उनकी हर तरफ सराहना हो रही है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश सरकार के फैसलों पर मोहर लगेगी जिससे सभी वर्ग के लोगों को लाभ मिलेगा.

उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार की तरफ से अब तक के लिए गए सभी फैसलों में सभी वर्गों के हितों का विशेष ध्यान रखा गया है. किसी एक क्षेत्र को बढ़ावा ना देकर प्रदेश भर में समग्र दृष्टि से विकास को लेकर सरकार आगे बढ़ रही है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हाल ही में कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर को भंग करने का निर्णय लिया है. इस निर्णय के बाद प्रदेश भर में भाजपा कांग्रेस को घेरने का प्रयास कर रही है, खासकर निचले हिमाचल और हमीरपुर जिले में विपक्ष सरकार के इस निर्णय पर सवाल उठा रहा है. वहीं, कांग्रेस नेता इस फैसले को सरकार का सराहनीय फैसला बता रहे हैं. वहीं, हमीरपुर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एवं कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने भी मुख्यमंत्री के इस फैसले को ऐतिहासिक करार देते हुए भ्रष्टाचार पर कड़ी चोट बताया है.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस अपनी गारंटी करेगी पूरी, बागवानों को परेशान होने की नहीं जरूरतः जगत सिंह नेगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details