हमीरपुर: सुक्खू सरकार ने पूर्व विधायक कुलदीप सिंह पठानिया को कांगड़ा बैंक का चेयरमैन नियुक्त किया है. सहकारिता विभाग के सचिव डॉ. अजय कुमार शर्मा ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. (kangra central cooperative bank chairman)
कार्मिक विभाग में विशेष निजी सचिव सुखराम को मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार के कार्यालय में ट्रांसफर किया गया है. कार्मिक विभाग में वरिष्ठ निजी सचिव सतिंद्र कुमार को मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल के कार्यालय में ट्रांसफर किया गया है. (kccb chairman kuldeep singh pathania). कुलदीप सिंह पठानिया सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत आते हैं और बोहनी गांव के रहने वाले हैं. वह पहले भी कांगड़ा कॉपरेटिव बैंक में रह चुके हैं. इस नियुक्ति के लिए कुलदीप सिंह पठानिया ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस हाईकमान का आभार व्यक्त किया है.
बमसन विधानसभा क्षेत्र से कुलदीप पठानिया 90 के दशक में विधायक रहे हैं. कुलदीप पठानिया को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का करीबी माना जाता है. यूथ कांग्रेस में नेताओं ने एक साथ कार्य किया है और अब मुख्यमंत्री बनने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है. 2017 में कुलदीप पठानिया ने हमीरपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें भाजपा के प्रत्याशी नरेंद्र ठाकुर से हार का सामना करना पड़ा था. इस दफा भी वह टिकट की दौड़ में अंतिम क्षणों तक बने रहे थे, लेकिन पार्टी ने डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा को यहां पर चुनावी मैदान में उतारा था. डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा चुनाव हार गए और अब उनके साथ टिकट की दौड़ में रहे 2 चेहरों को सरकार में बड़े पद मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें-सुखविंदर सरकार की पहली कैबिनेट बैठक 13 जनवरी को, OPS बहाली रहेगा सबसे बड़ा एजेंडा