हमीरपुरः प्रदेश में उपचुनावों में गुटबाजी कांग्रेस नहीं, बल्कि भाजपा में है. कांग्रेस एकजुट होकर आगे बढ़ रही है और जहां कहीं भी कुछ नाराजगी है, उसे जल्द दूर कर लिया जाएगा. यह बात कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने धर्मशाला जाते वक्त नादौन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता बृजमोहन सोनी के घर में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने चुनावों में धर्मशाला में युवा व पच्छाद में अनुभव और वरिष्ठता को तरजीह दी है. भाजपा की गुटबाजी तो पत्रबम के समय ही खुल कर सामने आ गई थी. जब भाजपा के बड़े नेताओं पर अंगुली उठाई गई तथा एक पूर्व मंत्री का तो मोबाइल तक पुलिस ने जब्त कर उनसे पूछताछ की, परंतु इस मामले को दबा दिया गया. उन्होंने अनुराग ठाकुर के परिवारवाद के बयान पर भी कहा कि वह पहले अपनी ओर झांक कर देखें, क्योंकि परिवारवाद की बात उन पर लागू होती है.