हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ा बैंक का प्रदेश भर में एक बड़ा नाम रहा है और यह बैंक आम आदमी का बैंक है: कुलदीप पठानिया - hamirpur latest news in hindi

पूर्व विधायक कुलदीप सिंह पठानिया को कांगड़ा बैंक का चेयरमैन बनाया गया है. जिसकी खुशी में उनका आज हमीरपुर के प्रवेश द्वार उखली पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. (Kuldeep Pathania New chairman of Kangra Bank)

Kuldeep Pathania New chairman of Kangra Bank.
कांगड़ा बैंक के नवनियुक्त चेयरमैन कुलदीप पठानिया.

By

Published : Jan 12, 2023, 3:27 PM IST

Updated : Jan 12, 2023, 3:34 PM IST

कांगड़ा बैंक के नवनियुक्त चेयरमैन कुलदीप सिंह पठानिया.

हमीरपुर:कांगड़ा बैंक को एक बार फिर से उसके शिखर तक पहुंचाया जाएगा. बैंक को और किस ढंग से पहले से ज्यादा मजबूत किया जा सकता है इसे लेकर कर्मचारियों और अधिकारियों के सहयोग से काम किया जाएगा. यह बात कांगड़ा बैंक के नवनियुक्त चेयरमैन एवं पूर्व विधायक कुलदीप सिंह पठानिया ने मीडिया से रूबरू होते हुए कही. इससे पूर्व पठानिया का हमीरपुर के प्रवेश द्वार उखली पहुंचने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. (Kuldeep Pathania New chairman of Kangra Bank)

पठानिया ने कहा कि कांगड़ा बैंक का प्रदेश भर में एक बड़ा नाम रहा है और यह बैंक आम आदमी का बैंक है. पिछले सालों में जो कुछ भी हुआ उस पर ध्यान देने की बजाय अब इस बैंक को और आगे भविष्य में कैसे ले जाना है इस पर मिलकर काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति को और मजबूत करने में यह बैंक अपनी भूमिका किस बेहतर ढंग से निभा सकता है इस पर भी प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि बैंक पर हिमाचल के लोगों का काफी विश्वास रहा है और इस विश्वास को कभी भी कम होने नहीं दिया जाएगा.

कुलदीप पठानिया ने अपनी नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का धन्यवाद भी किया और कहा कि प्रदेश की नई कांग्रेस सरकार सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में एक नई सोच के साथ काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार किसी में भी भेदभाव नहीं करती है. हमीरपुर हो गया शिमला सरकार के लिए सब लोग एक बराबर होते हैं. आपको बता दें कि कुलदीप सिंह पठानिया इससे पूर्व कांगड़ा बैंक के वाइस चेयरमैन भी रह चुके हैं और अब उन्हें इस बैंक में तीसरी बार बतौर चेयरमैन काम करने का मौका मिला है. (Kangra Bank chairman Kuldeep Singh Pathania) (Kangra Bank chairman) (Kuldeep Pathania welcomed in Hamirpur)

ये भी पढ़ें:शिमला में म्यूचुअल फंड घपला: ICICI बैंक मैनेजर ने ग्राहकों का 4 करोड़ अपने अकाउंट में डाला

Last Updated : Jan 12, 2023, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details