हमीरपुर:कांगड़ा बैंक को एक बार फिर से उसके शिखर तक पहुंचाया जाएगा. बैंक को और किस ढंग से पहले से ज्यादा मजबूत किया जा सकता है इसे लेकर कर्मचारियों और अधिकारियों के सहयोग से काम किया जाएगा. यह बात कांगड़ा बैंक के नवनियुक्त चेयरमैन एवं पूर्व विधायक कुलदीप सिंह पठानिया ने मीडिया से रूबरू होते हुए कही. इससे पूर्व पठानिया का हमीरपुर के प्रवेश द्वार उखली पहुंचने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. (Kuldeep Pathania New chairman of Kangra Bank)
पठानिया ने कहा कि कांगड़ा बैंक का प्रदेश भर में एक बड़ा नाम रहा है और यह बैंक आम आदमी का बैंक है. पिछले सालों में जो कुछ भी हुआ उस पर ध्यान देने की बजाय अब इस बैंक को और आगे भविष्य में कैसे ले जाना है इस पर मिलकर काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति को और मजबूत करने में यह बैंक अपनी भूमिका किस बेहतर ढंग से निभा सकता है इस पर भी प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि बैंक पर हिमाचल के लोगों का काफी विश्वास रहा है और इस विश्वास को कभी भी कम होने नहीं दिया जाएगा.