हमीरपुर की कोट पंचायत में पानी की समस्या. हमीरपुर: जिला हमीरपुर केदरोगणपति कोट पंचायत के वार्ड नंबर 3 कोट भुराणा गांव में लोग खरीद कर पानी पीने को विवश हैं. ग्रामीणों ने पेयजल समस्या का समाधान ना होने पर सोमवार को ढोल नगाड़ों की थाप पर सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि मंडी पठानकोट एनएच निर्माण के चलते कोट गांव में पेयजल योजना की पाइपों को क्षतिग्रस्त किया गया है और अभी तक इस लाइन की मरम्मत नहीं हो पाई है. (Kot Panchayat people protest on water problem)
ग्रामीणों का कहना है कि दरोगण थाना से कोट भुराणा गांव में 2 इंच की पाइपलाइनआती है, लेकिन इस लाइन से दरोगण थाना गांव में कई लोगों को कनेक्शन दिए गए हैं. जिस वजह से आगे पानी नहीं पहुंच पा रहा है. गांव में 2 पाइपलाइन से पानी पहुंचता है. एक पाइपलाइन मंडी पठानकोट एनएच के निर्माण के चलते क्षतिग्रस्त हो गई है. जिस वजह से 2 महीने से पेयजल के समस्या से लोग जूझ रहे हैं.
वहीं, पिछले 18 दिन से एक भी बूंद पानी नल में नहीं आई है. इस समस्या से गांव के 40 परिवार प्रभावित हैं. जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को इस समस्या के बारे में कई दफा सूचित किया गया है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. कोट गांव के निवासी रछ्पाल का कहना है कि पिछले 2 महीने से गांव के अधिकतर परिवारों को पानी नहीं आ रहा है, जबकि पिछले 18 दिन से तो एक बूंद पानी के नल से नहीं आई है.
जिस वजह से ग्रामीणों को दुकान से 20 रुपए की बोतल खरीदनी पड़ रही है. वहीं, मस्तराम का कहना है कि उनके गांव में पाइपलाइन से पानी आता है. उस पाइपलाइन से दूसरे गांव में कई घरों को कनेक्शन दिए गए हैं, जबकि मुख्य पाइपलाइन से इस तरह के कनेक्शन नहीं दिए जाने चाहिए. जिस वजह से अब ज्यादा दिक्कत पेश आ रही है. (Water Crisis in Hamirpur) (Water Crisis in Kot) (Drinking water problem in Kot)
ये भी पढ़ें:झंडूता में 60 वर्षों तक नहीं सताएगी पानी की किल्लत: जेआर कटवाल