हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में शुरू होंगी कॉर्फबॉल की प्रतियोगिताएं, हर जिला में लगेगा तीन दिवसीय प्रशिक्षण कैंप

हिमाचल में आठ महीने से बंद पड़ी कार्फबॉल खेल की प्रतियोगिताएं दिवाली के पर्व के बाद शुरू होंगी. राज्य के प्रतिनिधियों व खिलाड़ियों की मांग पर राज्य कोर्फबॉल संघ ने फैसला लिया है कि खिलाड़ियों की सुविधा के लिए प्रदेश के हर जिला में तीन दिन प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया जाए.

korfball competitions‎ will start in Himachal after Diwali
कार्फबॉल खेल की प्रतियोगिताएं

By

Published : Oct 27, 2020, 7:25 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: कोरोना महामारी के कारण आठ महीने से हिमाचल प्रदेश में बंद पड़ी कॉर्फबॉल खेल की प्रतियोगिताएं दिवाली के पर्व के बाद शुरू होंगी. इसके लिए सबसे पहले जिलास्तर पर खिलाड़यों की सुविधा के लिए राज्य स्तरीय कमेटी की देखरेख में प्रशिक्षण कैंप लगाए जाएगें ताकि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अच्छे खिलाड़ी तैयार किए जा सकें.

अखिल भारतीय कॉर्फबॉल संघ के उपाध्यक्ष एवं हिमाचल प्रदेश के महासचिव बीआर सुमन ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के कारण कॉर्फबॉल खेल संघ ने अपनी खेलकूद प्रतियोगिता तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दी थी. इससे खिलाड़ियों को आठ महीने तक खेल के मैदान से दूर रहना पड़ा है. उन्होंने कहा कि राज्य के प्रतिनिधियों व खिलाड़ियों की मांग पर राज्य कॉर्फबॉल संघ ने फैसला लिया है कि खिलाड़ियों की सुविधा के लिए प्रदेश के हर जिला में तीन दिन प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया जाए.

बीआर सुमन ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन जिला की ईकाई करेगी और देखरेख राज्य स्तर पर गठित कमेटी के अधीन होगा. उन्होंने प्रदेश सभी जिलाध्यक्ष व महासचिवों से आग्रह किया कि पंचायत, तहसील व जिला स्तर पर अच्छे खिलाड़ियों को तैयार करें और कॉर्फबॉल खेल के लिए जागरूक करें. सुमन ने कहा कि जिला स्तरीय प्रशिक्षिण कैंप के बाद राज्य स्तरीय बैठक को आयोजन किया जाएगा.

इसमें कुल्लू, मंडी, हमीरपुर व बिलासपुर में से किसी एक जिले को राज्य स्तरीय प्रतियोगता के लिये चयन किया जाएगा जोकि कि खिलाडि़यों की सुविधा के लिए सबसे अधिक उपयुक्त होगा. उन्होंने कहा कि कोर्फबॉल खेल पूरे भारत वर्श में राश्ट्रीय अध्यक्ष हिमाशु मिश्रा की अगुवाई में तेजी से फैल रहा है. इस दौरान हिमाचल प्रदेश कॉर्फबॉल संघ के प्रदेश प्रेस सचिव पवन रांगड़ा, जिला हमीरपुर महासचिव प्रवीण शर्मा में उपस्थित थे.

पांच सदस्यीय कमेटी देगी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण
जिला स्तर पर होने वाले प्रशिक्षण कैंपों में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के लिये पांच सदस्सीय कमेटी का गठन किया गय है. जिसमें राष्ट्रीय रेफरी विनोद कुमार, एडवोकेट विदेश पालसरा, डीईपी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खरवाड़ हमीरपुर प्रवीण शर्मा और बालकृष्ण शर्मा बिलासपुर को शामिल किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details