भोरंज/हमीरपुर: भोरंज उपमंडल के बड़ोह गांव में भारी बारिश होने से एक रसोई घर गिर गया. गनीमत रही कि रसोई गिरने के समय घर के अंदर कोई नहीं था. सभी लोग घर से बाहर थे. वहीं, रसोई गिरने के साथ ही स्लेटपोश मकान में भी दरारें आ गई हैं. इससे चलते परिवार को पड़ोसी के घर में शरण लेनी पड़ी है.
जानकारी के अनुसार बड़ोह गांव निवासी सुनील कुमार का भारी बारिश से डंगा गिरने के कारण रसोई घर गिर गया. इसके चलते तीन कमरों को भी खतरा बना हुआ है. घटना की जानकारी देते हुए वजडौह ग्राम पंचायत की प्रधान पींगला देवी ने बताया कि सुनील कुमार दिहाड़ी लगाता है. उसने कच्चे तीन कमरों के आगे डंगा देकर उसके ऊपर रसोई घर का कमरा बनाया हुआ था. डंगे के नीचे की ओर से गिरने के कारण रसोई गिर गई. वहीं, अभी भी बचे हुए तीन कमरों को भी खतरा बना हुआ है.