हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुजानपुर में किसान मेले का आयोजन, प्राकृतिक खेती की दी गई जानकारी - सुजानपुर में किसान मेला

किसानों की आमदनी 2022 तक दोगुनी करने का योजना को लेकर कृषि विभाग ने कवायद शुरू कर दी है. इसी कड़ी में आदर्श गांव योजना के तहत हमीरपुर के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में एक दिवसीय किसान मेला का आयोजन किया गया.

kisan fair organsied in sujanpur
सुजानपुर में किसान मेले का आयोजन किया गया.

By

Published : Feb 25, 2020, 7:23 AM IST

Updated : Feb 25, 2020, 10:25 AM IST

सुजानपुरः किसानों की आमदनी 2022 तक दोगुनी करने के योजना को लेकर कृषि विभाग ने कवायद शुरू कर दी है. इसी कड़ी में आदर्श गांव योजना के तहत हमीरपुर के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में एक दिवसीय किसान मेला का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम में एचआरटीसी निगम के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने शिरकत की. किसान मेले में किसानों को प्राकृतिक खेती बाड़ी करने के लिए प्रेरित किया गया और मिट्टी की जांच से लेकर जैविक खेती करने के बारे में भी प्रोत्साहित किया गया.

वीडियो.

किसान मेले के दौरान आए हुए किसानों ने भी सरकारी स्कीमों का लाभ उठाने की जानकारी हासिल की. मेले में आए स्थानीय किसान राजिन्द्र सिंह पटियाल ने कहा कि किसान मेला के दौरान मृदा हेल्थ कार्ड के बारे में बताया गया.

मुख्यातिथि एचआरटीसी निगम प्रदेश उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने कहा कि किसानों को जागरूक करने के लिए आयोजित किए गए कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ है. इस तरह के कार्यक्रमों से किसानों की आमदनी बढ़ाने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की 2022 तक किसानों की आमदनी दुगनी करने की योजना के चलते ही कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःइस किले में दबा है अरबों-खरबों का खजाना...सांप करते हैं रखवाली!

Last Updated : Feb 25, 2020, 10:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details